ENG vs AUS, 3rd T20I: साख बचाने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 8, 2020 10:43 AM2020-09-08T10:43:53+5:302020-09-08T10:53:02+5:30

England vs Australia, 3rd T20I: Dream11 Team Prediction, Updates for Today's Cricket Match - Sept 8th, 2020 | ENG vs AUS, 3rd T20I: साख बचाने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

ENG vs AUS, 3rd T20I: साख बचाने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा तीसरा मैच।इंग्लैंड पहले ही सीरीज पर जमा चुका कब्जा।दोनों टीमों के बीच अब तक खेले जा चुके 18 मैच।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 सितंबर को साउथम्पटन में सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाना है। मेजबान इंग्लैंड ने 2-0 से पहले ही शृंखला अपने नाम कर ली है। ऐसे में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को साख बचाने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा।

हेड टू हेड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2005 से लेकर अब तक कुल 18 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 9 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड 8 मैच ही अपने नाम कर सका है। वहीं 1 मुकाबले बेनतीजा रहा है।

दूसरे मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की थी 6 विकेट से जीत

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन में दूसरा टी20 मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सीरीज का आखिरी मैच 8 सितंबर को खेला जाना है।

आखिरी टी20 मैच में नहीं खेलेंग जोस बटलर

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।

सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बटलर 

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह इंग्लैंड के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर अपने परिवार के पास चले गए थे। जोस बटलर इस टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बटलर ने 2 मैचों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 121 रन बनाए हैं। वहीं डेविड मलान 108 रन बना चुके हैं। आरोन फिंच (86) इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड- टॉम बैंटन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन/जो डेनली, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स।

ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी/जोश फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, केन रिचर्डसन।

Open in app