एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले 8वें बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ, इस मामले में सचिन-कोहली को भी पछाड़ा

स्मिथ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। ये कारनामा सबसे पहले साल 1909 में वार्रेन बार्डसेले ने किया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 4, 2019 06:29 PM2019-08-04T18:29:16+5:302019-08-04T18:29:16+5:30

England vs Australia, 1st Test: Steve Smith Hundreds in each innings of an Ashes Test | एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले 8वें बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ, इस मामले में सचिन-कोहली को भी पछाड़ा

एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले 8वें बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ, इस मामले में सचिन-कोहली को भी पछाड़ा

googleNewsNext

इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। ये उनका इस मैच की दूसरी सेंचरी रही। बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी करार दिए जाने के 16 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 144 रन की पारी खेली थी। वह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे थे, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी ना लगा सका था। वहीं स्मिथ ने अपनी दूसरी पारी में 207 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से कुल 142 रन बनाए।

इसके साथ ही स्मिथ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज भी बन गए। ये कारनामा सबसे पहले साल 1909 में वार्रेन बार्डसेले ने किया था।

एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
वार्रेन बार्डस्ले (1909)
हबर्ट स्टलिफ  (1925)
वैली हैमॉन्ड (1929)
डेनिस कॉम्पटन (1947)
आर्थर मॉरिस (1947)
स्टीव वॉ (1997)
मैथ्यू हेडन (2002)
स्टीव स्मिथ (2019)

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25वां शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन नंबर-1 हैं, जिन्होंने महज 68 पारियों में ये कारनामा किया था।

सबसे कम पारियों में 25वां टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
68 डॉन ब्रैडमैन
119 स्टीव स्मिथ
127 विराट कोहली
130 सचिन तेंदुलकर
138 सुनील गावस्कर
139 मैथ्यू हेडन
147 गैरी सोबर्स

स्टीव स्मिथ एशेज में सर्वाधिक शतक ठोकने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। ब्रैडमैन ने एशेज में कुल 19 शतक लगाए थे।

एशेज में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:
19 डॉन ब्रैडमैन
12 जैक होब्स
10 स्टीव वॉ/ स्टीव स्मिथ
09 वैली हैमॉन्ड/ डेविड गोवर

Open in app