Ind vs Eng, 4th Test: बटलर के अर्धशतक से इंग्लैंड को 233 रनों की बढ़त, भारत को मिली 8 सफलताएं

इंग्लैंड ने जोस बटलर (69) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे।

By सुमित राय | Published: September 2, 2018 12:09 AM2018-09-02T00:09:26+5:302018-09-02T00:09:26+5:30

England takes lead of 233 runs against India in 4th Test | Ind vs Eng, 4th Test: बटलर के अर्धशतक से इंग्लैंड को 233 रनों की बढ़त, भारत को मिली 8 सफलताएं

जोस बटलर ने 122 गेंदों पर सात चौके की मदद से 69 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext

साउथम्पटन, 1 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने जोस बटलर (69) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्त होते समय सैम कुरेन 37 रन बना क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की कुल बढ़त 233 रन की हो गई है। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।

इंग्लैंड ने दूसरे दिन के बिना किसी नुकसान के 4 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसे पहला झटका एलेस्टर कुक के रूप में लगा। कुक ने 39 गेंदों पर एक चौका लगाकर 12 रन बनाए। कुक को बुमराह ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबजी करने आए मोइन अली भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर राहुल के हाथों कैच थमा बैठे।

इसके बाद कीटन जेनिंग्स कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें भी ज्यादा देर तक टीकने नहीं दिया। जेनिग्स 87 गेंदों में छह चौके की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद इंग्लैंड अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा कर पाता उससे पहले ही मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर मेजबान टीम को चौथा झटका दे डाला। इसके बाद कप्तान जोए रूट (48) और स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। शमी ने इस रूट को रन आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। रूट अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 88 गेंदों पर छह चौके लगाए।

इसके बाद बेन स्टोक्स ने 30 रनों की पारी खेली। आदिल राशिद(11) के आउट होते ही चौथे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। भारत के लिए अब तक शमी ने 53 रन पर तीन विकेट, इशांत ने 36 रन पर दो विकेट, अश्विन ने 78 रन पर एक विकेट और बुमराह ने 51 रन पर एक विकेट हासिल किए हैं। 

Open in app