SL Vs ENG 3rd Test: श्रीलंका का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया, इंग्लैंड क्लीन स्वीप से 6 विकेट दूर

श्रीलंका ने 327 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 53 रन बनाये हैं।

By भाषा | Published: November 25, 2018 8:17 PM

Open in App

कोलंबो:मोईन अली के दो विकेट की मदद से इंग्लैंड ने रविवार को यहां श्रीलंका का शीर्ष क्रम चरमराकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत और श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की तरफ कदम बढ़ा दिये। 

श्रीलंका ने 327 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 53 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अभी 274 रन पीछे है। 

स्पिनरों के लिये अनुकूल पिच पर मोईन ने गेंदबाजी की शुरुआत की तथ सलामी धनुष्का गुणतिलका (छह) और दिमुथ करूणारत्ने (23) को पवेलियन भेजा। जैक लीच ने धनंजय डिसिल्वा को खाता भी नहीं खोलने दिया जबकि बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज (पांच) का बेहतरीन कैच लपका। 

स्टंप उखड़ने के समय कुशल मेंडिस 15 और लक्षण संदाकन एक रन पर खेल रहे थे। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 39 रन से उबरते हुए 230 रन बनाये। जोस बटलर ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 64 रन बनाये जबकि स्टोक्स ने 42 और बेन फॉक्स ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया। 

श्रीलंका की तरफ से दिलरूवान परेरा ने 88 रन देकर पांच और मालिंदा पुष्पकुमार ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 336 और श्रीलंका ने 240 रन बनाये थे।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-0 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला मैच गॉल में 211 रनों से जीता था जबकि पल्लीकेले में खेले गये दूसरे मैच में मेहमान टीम 57 रनों से विजयी रही थी।

टॅग्स :इंग्लैंडश्री लंकाबेन स्टोक्समोईन अली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या