इंग्लैंड ने एक हफ्ते में तोड़ा विंडीज का यह रिकॉर्ड, 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से बने 807 रन

इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में विंडीज को 29 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।

By सुमित राय | Published: February 28, 2019 4:56 PM

Open in App

इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में विंडीज को 29 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में विंडीज टीम 389 रन ही बना पाई।

इस मैच में इंग्लैंड ने इस मैच में 24 छक्के जड़कर किसी टीम द्वारा एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्को का रिकॉर्ड बना लिया। पिछला रिकॉर्ड विंडीज के ना नाम था, जिसने इस सीरीज के पहले मैच में 23 छक्के लगाए थे। वहीं विंडीज ने चौथे वनडे में 22 छक्के जड़े, जो संयुक्त रूप से छक्कों की तीसरी सर्वाधिक संख्या है।

इस मैच में कुल 807 रन बने, जिसमें तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए और 4 अर्धशतक लगे। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 418 रन बनाए थे। इसके वाद विंडीज टीम 48 ओवर में 389 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस में पहला शतक जोस बटलर (77 गेंद 150 रन) ने बनाया, इसके बाद इयोन मोर्गन (88 गेंद 103 रन) ने सेंचुरी जमाई। मैच का तीसरा शतक विंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (97 गेंद 162 रन) ने पूरा किया। वहीं जॉनी बेयरेस्टो (43 गेंद 56 रन), एलेक्स हेल्स (73 गेंद 82 रन),  डैरेन ब्रावो (59 गेंद 61 रन) और कार्लोस ब्रेथवेट (36 गेंद 50 रन) ने अर्धशतक जमाया।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डवेस्टइंडीजइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या