लॉर्ड्स टेस्ट: पाकिस्तान के आगे ढही इंग्लैंड की बल्लेबाजी, 184 रन पर हुई ढेर

Eng vs Pak: इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 184 रन पर सिमट गई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 25, 2018 09:39 AM2018-05-25T09:39:38+5:302018-05-25T09:42:31+5:30

England all out on 184 vs Pakistan in 1st Test at Lord's | लॉर्ड्स टेस्ट: पाकिस्तान के आगे ढही इंग्लैंड की बल्लेबाजी, 184 रन पर हुई ढेर

इंग्लैंड vs पाकिस्तान, पहला टेस्ट, लॉर्ड्स

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 मई: पाकिस्तान ने अपने तेज गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी की बदौलत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 184 रन पर समेट दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 50 रन बनाए, इस तरह वह इंग्लैंड से सिर्फ 134 रन ही पीछे है जबकि उसके 9 विकेट आउट होना बाकी है। दिन का खेल खत्म होने के समय अजहर अली 18 और हैरिस सोहेल 21 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों मोहम्मद अब्बास और हसन अली की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी। अब्बास ने 23 रन देकर 4 और अली ने 51 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए इंग्लिश बैटिंग की कमर तोड़ दी। 

इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने सबसे अधिक 70 रन बनाए, इसके अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 38 और जॉनी बेयरेस्टो ने 27 रन की पारी खेली। लेकिन इन तीनों के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और उसके 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 



इंग्लैंड को 184 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया। इमाम उल हक सिर्फ 4 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्यू हो गए। लेकिन इसके बाद अजहर अली और हैरिस सोहेल ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

Open in app