SA vs ENG: इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी के लिए बेन स्टोक्स से उम्मीदें, 2016 में यहीं ठोके थे 198 गेंदों में 258 रन

SA vs ENG: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे केपटाउन टेस्ट में वापसी करते हुए इंग्लैंड की नजरें सीरीज में वापसी करने पर

By भाषा | Published: January 2, 2020 03:10 PM2020-01-02T15:10:26+5:302020-01-02T15:10:26+5:30

England aims to level series against South Africa in cape town test, Eyes will be on Ben Stokes | SA vs ENG: इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी के लिए बेन स्टोक्स से उम्मीदें, 2016 में यहीं ठोके थे 198 गेंदों में 258 रन

इंग्लैंड को केपटाउन टेस्ट में होगी बेन स्टोक्स से एक और दमदार पारी की उम्मीद

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मिली है 107 रन से शिकस्तबेन स्टोक्स ने 2016 में इसी मैदान पर ठोके थे 198 गेंदों में 258 रन

केपटाउन: इंग्लैंड की टीम शुक्रवार से न्यूलैंड्स पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर बराबरी हासिल करना चाहेगी। इंग्लैंड को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से 107 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था जिससे वह जीत दर्ज करने के लिये हर विभाग में सुधार करना चाहेगी।

चार साल पहले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 11 छक्के जड़कर 198 गेंद में 258 रन बनाये थे और जॉनी बेयरस्टो (191 गेंद में नाबाद 150 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 399 रन की विश्व टेस्ट रिकॉर्ड साझेदारी बनाई थी। इंग्लैंड ने उस मैच में जीत से चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से जीत हासिल कर सीरीज जीत ली थी।

लेकिन इस बार टीम सेंचुरियन में शुरुआती मुकाबले में हार गयी जिससे टीम अब इस टेस्ट में जीत से 1-1 से बराबरी पर आना चाहेगी।

जो रूट विदेशों में खराब रिकॉर्ड से दबाव में

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपनी टीम के विदेशों में हालिया खराब रिकॉर्ड से काफी दबाव में हैं। बेयरस्टो ने सेंचुरियन में एक और नौ रन बनाये जिससे उनके न्यूलैंड्स में इस बार खेलने की संभावना कम है।

न्यूलैंड्स में 2016 में दोनों टीमों ने पहली पारियों में 600 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया था। 2011 से यहां हुए 11 टेस्ट मैचों में केवल एक ही ड्रॉ रहा था। दक्षिण अफ्रीका ने 10 में से नौ मैच जीते और एक गंवाया है।

दक्षिण अफ्रीका के चोटिल ऐडेन मार्कराम की जगह सलामी बल्लेबाज पीटर मलान को पदार्पण कराने की उम्मीद है। इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में स्पिनर के बिना उतरी थी लेकिन न्यूलैंड्स की पिच पर स्पिनरों की जरूरत है इसलिये उसके लिये स्पिनर का चयन भी दुविधा भरा होगा क्योंकि टीम के पहुंचने के बाद जैक लीच बीमार है। वह उबर रहे हैं लेकिन उनका मैच में उतरना संभव नहीं है।

लेग स्पिनर मैट पार्किन्सन पहले दो अभ्यास मैचों में प्रभावित नहीं कर सके। ऑफ स्पिनर डाम बेस को स्टैंडबाय के तौर पर बुलाया गया और उनके अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह चुने जाने की उम्मीद है। इंग्लैंड के सबसे अहम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बुधवार को नेट अभ्यास में गेंदबाजी नहीं की। 

Open in app