Highlights 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इस ओवर में वाइड की हैट्रिक लगाई। कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 71 रन जोड़कर टीम को संभाला।डंकले और एलिस ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
ENG-W vs IND-W LIVE score, 1st ODI: युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने दो विकेट झटककर प्रभावित किया लेकिन सोफिया डंकले की 92 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ पहले महिला वनडे में छह विकेट पर 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। गौड़ (नौ ओवर में 55 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (10 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम ने 97 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने डंकले के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 106 रन की भागीदारी निभाई और 73 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डंकले ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके लगाए।
भारत ने एमी जोन्स को आउट कर पहली सफलता हासिल की जब गौड ने एक शानदार गेंद पर उन्हें बोल्ड कर अपने दूसरे वनडे में पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इस ओवर में वाइड की हैट्रिक लगाई। इंग्लैंड शुरुआती झटके से उबरने की कोशिश कर रहा था लेकिन गौड ने दूसरी बार शानदार इनस्विंगर से सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को पगबाधा आउट किया।
मैदानी अंपायर इससे सहमत नहीं थे लेकिन भारत द्वारा लिए रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद मिडिल स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लग रही थी। चौथे ओवर में दो विकेट पर 20 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को एक साझेदारी की दरकार थी। उसके लिए फॉर्म में चल रही एम्मा लैम्ब और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 71 रन जोड़कर टीम को संभाला।
पर इसके बाद इंग्लैंड ने दो ओवर के अंदर ही क्रीज पर जमी इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने लैम्ब (39 रन) और साइवर-ब्रंट (41 रन) को पवेलियन भेजकर घरेलू टीम को झटके दिए। इसके बाद डंकले और एलिस ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।