ENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights: कमाल का खिलाड़ी, खाते में 64 फिफ्टी, बॉर्डर, द्रविड़ और पॉटिंग से आगे निकले रूट, देखें टॉप-5 लिस्ट

ENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights: श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में शानदार 326 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा था। 5 विकेट खोकर पा लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 25, 2024 12:04 IST2024-08-25T05:37:52+5:302024-08-25T12:04:34+5:30

ENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights Most fifties in Test cricket 5 wicket win host First Test victory Ollie Pope captain go 1-0 up series | ENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights: कमाल का खिलाड़ी, खाते में 64 फिफ्टी, बॉर्डर, द्रविड़ और पॉटिंग से आगे निकले रूट, देखें टॉप-5 लिस्ट

file photo

googleNewsNext
HighlightsENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights: अर्धशतक के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे है।ENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका को पहली पारी में 236 रनों पर रोका। ENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाकर 122 रन की महत्वपूर्ण लीड ली।

ENG vs SL 1st Test Day 4 Highlights: वहीं हुआ जिसकी उम्मीद थी। इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मैनचेस्टर में जीत के परिणामस्वरूप इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका को पहली पारी में 236 रनों पर रोका। इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाकर 122 रन की महत्वपूर्ण लीड ली। जवाब में श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में शानदार 326 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। बेहतरीन गेंदबाजी होती तो शायद परिणाम कुछ और होता।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्द्धशतकः

68 - सचिन तेंदुलकर

66 - एस चंद्रपॉल

64 - जो रूट*

63 - एलन बॉर्डर

63 - राहुल द्रविड़

62 - रिकी पॉटिंग

लेकिन इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। पहली पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक ने शतक और अर्धशतक बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान देकर 122 की पहली महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद की। इंग्लैंड के कप्तान के रूप में ओली पोप की पहली टेस्ट जीत है। दूसरी पारी में जो रूट ने नाबाद 62 रन बनाकर जीत दिलाई।

इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में सर्वाधिक 50+ स्कोरः

11 - माइक एथर्टन

11 - एलिस्टेयर कुक

10 - ज्योफ बॉयकॉट

10 - जो रूट*

जो रूट ने अर्धशतक जमाते ही खास क्लब में शामिल हो गए। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर, रिकी पोटिंग से आगे निकल गए। रूट के पास अब 63 अर्धशतक है। केवल सचिन तेंदुलकर और शिवनारायण चंद्रपाल ही आगे हैं। चौथी पारी में रूट ने 10 अर्धशतकीय पारी खेल कर कमाल कर दिया। मैनचेस्टर में 8 बार फिफ्टी जमाकर सबसे आगे है।

टेस्ट में मैनचेस्टर में सर्वाधिक 50+ स्कोरः

8 - जो रूट*

7 - इयान बेल

7 - डेनिस कॉम्पटन

जो रूट ने नाबाद 62 रन की पारी खेली जिसकी मदद से इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से हराया। इंग्लैंड के सामने 205 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम एक समय तीन विकेट पर 78 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। रूट ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। उन्हें हैरी ब्रूक (32) का अच्छा सहयोग मिला जिससे इंग्लैंड लगातार चौथा टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा।

इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 205 रन बनाए। इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया था। इससे पहले श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 326 रन पर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कामिंडु मेंडिस ने सर्वाधिक 113 रन बनाए।

उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी बिखर गई। मेंडिस का यह चार टेस्ट मैच के अपने करियर का तीसरा शतक है। श्रीलंका ने अपने आखिरी चार विकेट 26 रन के अंदर गंवाए। दिनेश चंडीमल (79) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे। इन दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में गुरुवार से खेला जाएगा।

Open in app