ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: 2024 में 6 खेले और छह में जीत, गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल की ओर कदम, डी कॉक धमाका जारी

ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: कैगिसो रबाडा ने लिविंगस्टोन को आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ चार रन बनने दिया और यहीं से मैच का रुख पलट गया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 22, 2024 11:52 IST2024-06-22T05:57:09+5:302024-06-22T11:52:26+5:30

ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8 Sixth win bounce South Africa in WC  South Africa trumps England in thriller unbeaten Quinton de Kock 38 balls 65 runs | ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: 2024 में 6 खेले और छह में जीत, गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल की ओर कदम, डी कॉक धमाका जारी

file photo

googleNewsNext
HighlightsENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: एक समय तीन ओवर में 52 रन बनाकर उम्मीदें जगा दीं।ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने जोरदार आक्रमण किया।ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: इंग्लैंड 10 ओवर के बाद चार विकेट पर 61 रन बनाकर संकट में था। 

ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: आईसीसी टी20 विश्व कप 2004 में दक्षिण अफ्रीका की छठी जीत है। 2009 संस्करण में लगातार पांच जीत को पीछे छोड़ कर इतिहास रच दिया है। सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के डेरेन सैमी मैदान में टी20 विश्व कप सुपर आठ के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह पिछड़ गया और सात रन से हार गया। 164 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड 10 ओवर के बाद चार विकेट पर 61 रन बनाकर संकट में था। हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने जोरदार आक्रमण करके एक समय तीन ओवर में 52 रन बनाकर उम्मीदें जगा दीं।

T20 WC 2024 में केशव महाराज का जादूः

2/22(4) बनाम श्रीलंका

0/24(4) बनाम नीदरलैंड

3/27(4) बनाम बांग्लादेश

1/24(4) बनाम अमेरिका

2/25(4) बनाम इंग्लैंड।

निर्णायक मोड़ 17वें ओवर में आया, जब ओटनील बार्टमैन ने कई फुल टॉस गेंदें फेंकी, जिससे लिविंगस्टोन को लगातार तीन चौके लगाने का मौका मिला। लेकिन जब 18 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी, कैगिसो रबाडा ने लिविंगस्टोन को आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ चार रन बनने दिया और यहीं से मैच का रुख पलट गया। मार्को जान्सन ने 19वां ओवर कमाल की फेंकी। 7 रन दिए।

टी20 विश्व कप में कम से कम एक विकेट के साथ लगातार सर्वाधिक पारियांः

16 एनरिक नॉर्टजे (2021-24*)

15 ग्रीम स्वान (2009-12)

15 एडम ज़म्पा (2021-24*)

11 ईश सोढ़ी (2016-21)

इंग्लैंड को अंतिम छह गेंदों पर 14 रन चाहिए थे। एनरिक नॉर्टजे ने कमाल के साथ धमाल कर दिया। केवल 6 रन देकर विकेट निकाले और अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई। टी20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा करने वाले ब्रूक ने एनरिक की गेंद पर चौका लगाने के प्रयास में आउट हुए। एडेन मार्कराम ने शानदार कैच लपका। इंग्लैंड की उम्मीदें धराशायी हो गईं।

इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का अजेय क्रम जारी है। धीमी पिच पर केशव महाराज की 25 रन देकर दो शानदार पारी ने माहौल तैयार कर दिया। टी20 विश्व कप 2024 इंग्लैंड अभी तक बाहर नहीं हुआ है, को अब संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी और उम्मीद है कि अगर वेस्टइंडीज अपने शेष दो मैचों में जीत हासिल करता है तो नेट रन रेट उसके पक्ष में काम करेगा।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। क्विंटन डी कॉक ने कमाल की बल्लेबाजी की। कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 38 गेंद में 65 रन कूटे। इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के मारे। जीत की इबारत लिखी। 

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 65 रन की आक्रामक पारी के बाद केशव महाराज की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में ग्रुप बी के मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड को सात रन से हराया। डिकॉक ने अपनी 38 गेंद की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े।

उनके अलावा सिर्फ डेविड मिलर ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तेजी से रन बना पाये। उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन की परी में चार चौके और दो छक्के लगाये। दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक्स (53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने पांचवें विकेट के लिए 42 गेंद में 78 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी कर मैच को जीत लिया।

ब्रुक्स ने 37 गेंद की पारी में सात चौके लगाये तो वहीं लिविंगस्टोन ने 17 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़ें। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में 25 और कागिसो रबाडा ने 32 रन देकर ने दो-दो विकेट लिये। एनरिच नोर्किया और ऑटनील बार्टमैन को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट (11) ने पहले ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में रबाडा ने उन्हें चलता कर दिया। रीजा हेंड्रिक्स ने बायीं ओर ड्राइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका। क्रीज पर आये जॉनी बेयरस्टो (16) ने यानसेन जबकि कप्तान जोस बटलर (17) ने महाराज के खिलाफ चौके लगाये।

इस बीच चौथे ओवर में रबाडा की गेंद पर क्लासेन ने बेयरस्टो का कैच टपका कर जीवनदान दिया लेकिन वह फायदा नहीं उठा सके। महाराज ने बेयरस्टो और बटलर को चलता कर मैच में दक्षिण अफ्रीका का शिकंजा कस दिया। उन्होंने नोर्किया के हाथों कैच कराकर बेयरस्टो को पवेलियन भेजा जबकि बटलर का कैच क्लासेन ने लपका।

बार्टमैन ने 11वें ओवर में मोईन की 10 गेंद में नौ रन की पारी को खत्म किया। इंग्लैंड की टीम 11वें ओवर में 61 रन पर चार विकेट गंवा कर मुश्किल में थी। हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन की जोड़ी ने इसके बाद 14वें ओवर तक संभल कर बल्लेबाजी की और जब इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी 36 गेंद में 77 रन की जरूरत थी तो उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया।

लिविंगस्टोन ने रबाडा के खिलाफ छक्का लगाया जबकि ब्रुक ने दो चौके जड़ें, जिससे टीम ने 15वें ओवर में 18 रन बटोर कर रनों का शतक पूरा किया। ब्रुक ने आक्रामक अंदाज जारी रखते हुए नोर्किया के खिलाफ भी दो चौके लगाकर दबाव कम किया। लिविंगस्टोन ने 17वें ओवर में बार्टमैन के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी।

इंग्लैंड को अब आखिरी तीन ओवर में 25 रन चाहिए थे लेकिन रबाडा ने चार देकर लिविंगस्टोन को स्टब्स के हाथों कैच कराया तो वहीं  यानसेन ने सिर्फ सात रन खर्च किये। नोर्किया ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रुक को आउट कर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में डिकॉक ने दूसरे ओवर में मोईन के खिलाफ चौका और छक्का लगाने के बाद आर्चर की लगातार गेंदों पर दो छक्के और चौका लगाकर हाथ खोला। पारी के इस चौथे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स ने भी चौका लगाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 21 रन बटोरे।

डिकॉक ने छठे ओवर में सैम कुरेन के खिलाफ अपनी पारी का चौथा छक्का लगाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिये। उन्होंने अगले ओवर में एक रन चुरा कर 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों छोर से आदिल राशीद और मोईन अली की स्पिन गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका की रनगति पर अंकुश लगाया।

इस बीच राशीद की गेंद पर डिकॉक को जीवनदान भी मिला जब मार्क वुड ने कैच पकड़ने के दौरान गेंद को मैदान में सटा दिया। उन्होंने मोईन के खिलाफ अगले ओवर में चौका लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने हेंड्रिक्स को आउट कर पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी को तोड़ा। हेंड्रिक्स 25 गेंद में 19 रन की बना सके।

रनगति को फिर से बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिच क्लासेन (आठ) को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन बटलर ने विकेट के पीछे से गेंदबाजी छोर पर बेहतरीन थ्रो के साथ उन्हें रन आउट कर दिया। बटलर ने इसके बाद गेंद आर्चर को थमाई और इस तेज गेंदबाज ने डिकॉक को आउट कर उनके फैसले को सही साबित किया।

बटलर ने शानदार कैच लपक कर उनकी पारी को खत्म किया। राशीद ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम (एक) को चलता किया जिससे टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 86 रन से 15वें ओवर में चार विकेट पर 115 रन हो गया। विकेटों के पतन के बीच मिलर ने एक छोर संभालने के साथ बड़ा शॉट खेलना जारी रखा। आर्चर ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर मिलर और मार्को यानसेन (शून्य) का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 163 रन पर रोक दिया।

Open in app