ENG vs PAK: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज 8 कदम दूर जेम्स एंडरसन, क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा

ENG vs PAK: जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे कामयाब हैं। वह विश्व रिकॉर्ड रचने से महज 8 विकेट दूर हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 14, 2020 4:58 PM

Open in App

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 2 शिकार कर चुके हैं। एंडरसन अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 592 शिकार कर चुके हैं। एंडरसन 600 विकेट से महज 8 कदम दूर हैं और इस आंकड़े को छूते ही वह इतिहास रच देंगे।

मुरलीधरन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

एंडरसन टेस्ट में 600 शिकार पूरा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने से कुछ ही दूर हैं। मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले:

800 मुथैया मुरलीधरन708 शेन वॉर्न619 अनिल कुंबले592 जेम्स एंडरसन563 ग्लेन मैक्क्ग्रा519 कर्टनी वॉल्श508 स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन ने 592 टेस्ट शिकार किए हैं।

क्रिकेट करियर पर एक नजर

साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स एंडरसन ने 155 टेस्ट में 592 शिकार किए। इस दौरान उन्हें 28 बार 5 या इससे अधिक शिकार किए। वहीं 194 वनडे में एंडरसन 4.92 की इकॉनमी से 269 विकेट झटके। बात अगर 19 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों की करें, तो इसमें ये राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर 18 शिकार कर चुका है।

जेम्स एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं।

जेम्स एंडरसन ने जताई अगले शीतकालीन सत्र तक खेलने की इच्छा

इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को साफ कर दिया कि वह कब तक खेलने की इच्छा रखते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से जेम्स एंडरसन ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नही, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा। मुझे अब भी खेल खेलने की भूख है। मेरे लिए निराशा वाली बात ये है कि एक खराब मैच के बाद मेरी आलोचना शुरू हो जाती है। मुझे नहीं लगता कि यह उचित है।"

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हालत खराब

दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहले दिन के खेल तक 45.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमजो रूटअजहर अलीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डस्टुअर्ट ब्रॉडजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या