ENG vs IND Test 2025: पहली पारी, 20 ओवर, 128 रन और औसत 6.40?, प्रसिद्ध कृष्णा बोले- बेहद खराब बॉलिंग की, सही लेंथ से गेंदबाजी करने में नाकाम

ENG vs IND Test 2025: प्रसिद्ध ने कहा, ‘(लीड्स) टेस्ट की पहली पारी में मैंने जरूरत से ज्यादा शॉट गेंद डाली। दूसरी पारी में यह थोड़ा बेहतर रहा और विकेट थोड़ा धीमा था।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2025 18:02 IST2025-06-28T18:01:41+5:302025-06-28T18:02:44+5:30

ENG vs IND Test 2025 score First innings 20 overs 128 runs average 6-40 Prasidh Krishna said bowled very poorly failed bowl right length | ENG vs IND Test 2025: पहली पारी, 20 ओवर, 128 रन और औसत 6.40?, प्रसिद्ध कृष्णा बोले- बेहद खराब बॉलिंग की, सही लेंथ से गेंदबाजी करने में नाकाम

file photo

Highlights लंबाई पर गेंदबाजी नहीं की जो मैं करना चाहता था।शायद अगली बार इसे बेहतर तरीके से कर पाऊं।विकेट जल्दी-जल्दी लेकर भारत को उम्मीद दी।

बर्मिंघमः भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के दौरान सही लेंथ से गेंदबाजी करने में नाकाम रहने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह हर समय अपनी गेंदबाजी में संयम बरतने की कोशिश कर रहे थे। लीड्स में श्रृंखला के पहले मैच में 200 से अधिक रन लुटाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध की आलोचना की थी। भारत यह मैच पांच विकेट से हार गया था। प्रसिद्ध ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘(लीड्स) टेस्ट की पहली पारी में मैंने जरूरत से ज्यादा शॉट गेंद डाली। दूसरी पारी में यह थोड़ा बेहतर रहा और विकेट थोड़ा धीमा था।’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निश्चित रूप से उस लंबाई पर गेंदबाजी नहीं की जो मैं करना चाहता था। मुझे सही लंबाई से सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। मुझे हालांकि एक पेशेवर के रूप में ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और शायद अगली बार इसे बेहतर तरीके से कर पाऊं।’’

प्रसिद्ध ने पहली पारी में 20 ओवरों में 6.40 की इकॉनमी से 128 रन दिए, जो एक पारी में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने वाले किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे खराब आंकड़ों में से एक है। उन्होंने इस दौरान ओली पोप, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ के विकेट लिए। कर्नाटक के इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में जैक क्रॉउली और पोप के विकेट जल्दी-जल्दी लेकर भारत को उम्मीद दी।

लेकिन उनका इकॉनमी रेट फिर से छह (6.10) से ऊपर रहा। उन्होंने 15 ओवरों में 92 रन दिए। प्रसिद्ध ने कहा, ‘‘ मैं जब भी गेंदबाजी के लिए आता हूं तो मेरी कोशिश मेडन ओवर डालने की होती है। मैं वास्तव में बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका देने से बचना चाहता हूं। उस मैदान की आउटफील्ड तेज थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने जिस लंबाई और दिशा में गेंदबाजी की वह ज्यादातर समय सही नहीं थी।

इसमें से कुछ ऐसे रन भी थे जो बल्ले के बाहरी या अंदरुनी किनारे से लग कर आये थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कई बार बाउंसर डालने की कोशिश की लेकिन उस पर रन बन गये। मैं निश्चित रूप से जब गेंदबाजी करने आता हूं तो रन गति पर लगाम लगाकर दबाव बनाने की कोशिश करता हूं।’’ हेडिंग्ले (लीड्स) में तेज हवा चल रही थी और इसने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों का काम मुश्किल कर दिया।

प्रसिद्ध ने कहा, ‘‘आप एक समान गति में रनअप लेना चाहते हैं लेकिन वहां हवा कभी तेज तो कभी धीमी गति से चल रही थी ऐसे में रनअप से सामंजस्य बनाने में परेशानी हो रही थी।’’ इंग्लैंड में आसमान में बादल छाये रहने पर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है लेकिन प्रसिद्ध ने कहा कि बार-बार बारिश ने गेंदबाजों के लिए परिस्थितियों मुश्किल बना दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘गेंद मैदान पर घास से गुजरने के बाद गीली हो जा रही थी। गेंद समय से पहले नरम हो गयी और उसकी चमक भी खत्म हो गयी। इससे भी गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर बादल होंगे तो स्विंग होगी। अगर धूप होगी तो स्विंग नहीं होगी। हम ऐसे में सही दिशा में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे।

गेंद के नरम होने के बाद पिच से पर्याप्त मदद नहीं मिल रही थी। इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मैच हारने के बावजूद भारतीय ड्रेसिंग रूम में माहौल बहुत सकारात्मक था। उन्होंने कहा, ‘‘ ड्रेसिंग रूम में सभी खुश है और सकारात्मक माहौल है। हमारे पता है कि हमारे लिये यह अवसर क्या मायने रखता है।

मुझे लगता है कि हमारे पास एक योजना थी। हम कुछ करना चाहते थे और हमने इसे करने का प्रयास किया। हमने दो बार लगातार दो-दो विकेट चटकाकर मैच में बने हुए थे।’’ श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट मैच में भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी में बुरी तरह विफल रहा लेकिन प्रसिद्ध ने कहा कि टीम नेट सत्र में इस पर काम कर रही है।

भारतीय टीम ने मैच की पहली पारी में 41 रन पर आखिरी सात जबकि दूसरी पारी में  32 रन पर आखिरी छह विकेट गंवा दिये थे। प्रसिद्ध ने कहा, ‘‘निचले क्रम के बल्लेबाजों के रूप में हम निश्चित रूप से काम कर रहे हैं.। आप हमारे नेट सत्रों को देखें तो हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मानसिक मजबूती और खुद पर भरोसा करने के बारे में है।।आपके पास जो कौशल है उस पर भरोसा करें और थोड़ी देर के लिए क्रीज पर टिके रहे।  हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’’ पांच मैचों की इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट दो जुलाई से एजबेस्टन में खेला जायेगा।

Open in app