ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की प्रस्तुति में न तो दिखे एंडरसन और न ही तेंदुलकर

By रुस्तम राणा | Updated: August 5, 2025 08:58 IST2025-08-05T08:50:11+5:302025-08-05T08:58:20+5:30

ENG vs IND: Neither Anderson nor Tendulkar were seen at the presentation of the Anderson-Tendulkar Trophy | ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की प्रस्तुति में न तो दिखे एंडरसन और न ही तेंदुलकर

ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की प्रस्तुति में न तो दिखे एंडरसन और न ही तेंदुलकर

ENG vs IND, 5th Test: सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन - दो महान खिलाड़ी जिनके नाम पर भारत के इंग्लैंड दौरे का नाम रखा गया है - ट्रॉफी प्रस्तुति के दौरान ओवल में मौजूद नहीं थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहा।

बेन स्टोक्स और शुभमन गिल ने सोमवार को पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ होने के बाद एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। सीरीज़ शुरू होने से पहले, ईसीबी ने पटौदी ट्रॉफी को बंद करने और उसका नाम बदलकर दो आधुनिक दिग्गजों के नाम पर रखने का फैसला किया था। 

भारत ने पटौदी ट्रॉफी केवल एक बार - 2007 में - जीती थी, जब मंसूर अली खान पटौदी ने इसे तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ को प्रदान किया था। ग़ौरतलब है कि जून 2025 में ट्रॉफी लॉन्च के दौरान एंडरसन और तेंदुलकर दोनों मौजूद थे।

सोमवार को भारत ने ओवल में अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड पर 6 रनों से दिल दहला देने वाली जीत हासिल की, जिससे श्रृंखला अविस्मरणीय अंदाज में समाप्त हुई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्म सिराज ने पाँच विकेट लिए, जिनमें से तीन आखिरी दिन के थे। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 4 सफलताएं आईं। 

खेल की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक (111) और जो रूट (105) ने शतक लगाए, लेकिन वे अपनी टीम को जिताने में नाकाम साबित हुए। 

Open in app