ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।

By सुमित राय | Published: June 20, 2018 1:36 AM

Open in App

नॉटिंघम, 20 जून। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में यह कारनामा किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में छह विकेट पर 481 रन बना डाले। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

इंग्लैंड ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने इस विशाल स्‍कोर के साथ अपने ही रिकॉर्ड को धव्सत किया है। वनडे में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इससे पहले इंग्लैंड के नाम ही था जो उसने इसी मैदान पर 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे।

टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 481 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रनों की पारी खेली। हेल्स ने 92 गेंदों की पारी में 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए। हेल्स के अलावा जॉनी बेयरस्‍टॉ ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले बेयरस्‍टॉ ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल रहे।

वनडे इतिहास में टॉप 5 स्कोर

सालटीमग्राउंडस्कोर
2018इंग्‍लैंड vsऑस्‍ट्रेलियानॉटिंघम481/6
2016इंग्‍लैंड vs पाकिस्‍ताननॉटिंघम444/3
2006श्रीलंका vs नीदरलैंड्सएमस्‍टलवीन443/9
2015दक्षिण अफ्रीका vs वेस्‍टइंडीजजोहानिसबर्ग439/2
2006दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्‍ट्रेलियाजोहानिसबर्ग438/9

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने लुटाए 100 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रयू टाई सबसे महंगे साबित हुए औह 9 ओवर में 100 रन लुटा डाले। झाये रिचर्डसन ने अपने 10 ओवर में 92 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 8 ओवर में 85 रन, बिली स्टानलेक ने 8 ओवर में 74 और एश्टन आगर ने 10 ओवर में 70 रन दिए।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या