पाकिस्तान घाटे में बेचेगा प्रसारण अधिकार, PCB अध्यक्ष ने छंटनी को लेकर कह दी ये बात

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने स्वीकारा है कि प्रसारण अधिकार बेचते और पेप्सीको के साथ प्रायोजन करार के नवीनीकरण के समय उसे अपनी उम्मीदें कम रखनी होंगी...

By भाषा | Published: April 14, 2020 9:37 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा का वादा किया है लेकिन संकेत दिया कि ताजा प्रसारण अधिकार बेचते समय उसे कम कीमत पर समझौता करना पड़ सकता है।

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने एक पॉडकास्ट में स्वीकार किया कि द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखलाओं के प्रसारण अधिकार बेचते और पेप्सीको के साथ प्रायोजन करार के नवीनीकरण के समय उसे अपनी अपेक्षायें कम रखनी होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट में सबसे अहम क्रिकेटर हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय , केंद्रीय अनुबंधित और घरेलू खिलाड़ियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यथासंभव उनके हितों की रक्षा करेंगे।’’

एहसान मनी ने बोर्ड के कर्मचारियों से भी वादा किया कि छंटनी नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्टाफ में कटौती नहीं करेंगे लेकिन आंतरिक ढांचा नये सिरे से तैयार करना होगा । पूर्व खिलाड़ियों और अधिकारियों को पेंशन दी जाती रहेगी।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या