विकेट लेने के बाद ब्रावो ने किया 'चिकन डांस', वीडियो देख हंसी से लोटपोट हुए फैंस

विंडीज के खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने अलग तरीके के सेलिब्रेशन और डांस के लिए जाने जाते है, अब ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 'चिकन डांस' कर जलवा दिखाया है।

By सुमित राय | Published: December 4, 2018 09:48 AM2018-12-04T09:48:28+5:302018-12-04T09:48:28+5:30

Dwayne Bravo's Chicken Dance Celebration in T10 League | विकेट लेने के बाद ब्रावो ने किया 'चिकन डांस', वीडियो देख हंसी से लोटपोट हुए फैंस

ड्वेन ब्रावो

googleNewsNext

विंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने अलग तरीके के सेलिब्रेशन और डांस के लिए जाने जाते है, अब ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 'चिकन डांस' कर जलवा दिखाया है। यूएई में चल रहे टी10 लीग में ब्रावो ने मराठा अरेबियंस की टीम के तरफ से खेलते हुए बंगाल टाइगर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में अपनी ही गेंद पर कैच लेकर 'चिकन डांस' किया, जिसके बाद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।

दरअसल, मराठा अरेबियंस और बंगाल टाइगर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा था और मैच के नौवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे ड्वेन ब्रावो। ब्रावो की गेंद पर मोहम्मद नबी ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद किनारा लेकर ऊंची चली गई और ड्वेन ब्रावो ने आराम से कैच कर लिया। कैच लेने के बाद ब्रावो ने 'चिकन डांस' करना शुरू कर दिया।


धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 25 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि उन्होंने साफ किया था कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट मैच खेलते रहेंगे। ब्रावो ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 27 सितंबर 2016 को खेला था। वहीं दिसंबर 2010 में आखिरी टेस्ट और 17 अक्टूबर 2014 को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

35 साल के ड्वेन ब्रावो ने 18 अक्टूबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 164 वनडे मैचों में 2968 रन बनाने के साथ 199 विकेट लिए हैं। ब्रावो ने 22 जुलाई 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और अपनी टीम के लिए खेले 40 टेस्ट मैचों में 2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट अपने नाम किए। ब्रावो ने 66 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 1142 रन बनाने के साथ 52 विकेट अपने नाम किए।

Open in app