Duleep Trophy and Irani Cup 2022-23: घरेलू सत्र आठ सितंबर से शुरू, 1500 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे, यहां देखें शेयडूल 

Duleep Trophy and Irani Cup 2022-23: भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र आठ सितंबर से शुरू होगा में भी छह महीने के दौरान सभी आयु वर्ग और प्रारूप में कुल मिलाकर 1500 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 8, 2022 06:03 PM2022-08-08T18:03:50+5:302022-08-08T18:05:01+5:30

Duleep Trophy and Irani Cup 2022-23 BCCI announced schedule domestic over 1500 matches 8th September | Duleep Trophy and Irani Cup 2022-23: घरेलू सत्र आठ सितंबर से शुरू, 1500 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे, यहां देखें शेयडूल 

बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में खुलासा हुआ है।

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने सोमवार को घरेलू मैचों का कार्यक्रम जारी किया।दलीप ट्रॉफी को फिर से पुराने क्षेत्रीय प्रारूप में खेला जायेगा।ईरानी ट्रॉफी के आयोजन का भी जिक्र है। 

Duleep Trophy and Irani Cup 2022-23: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आगामी 2022-23 सीजन के लिए दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप के साथ कार्यक्रम की घोषणा की। दलीप ट्रॉफी का आयोजन 2019-20 में हुआ था। ईरानी कप 2018-19 सीजन के दौरान हुआ था।

कोविड के कारण घरेलू सीरीज पर असर पड़ा है। बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में खुलासा हुआ है। नए सत्र के दौरान 1500 से अधिक मैच होंगे, जो इस साल सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा और मार्च 2023 के मध्य तक चलेगा। दलीप ट्रॉफी 8 सितंबर से नए अभियान की शुरुआत करेगी और 25 सितंबर तक चलेगी।

टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर छह क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर) के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे की ट्रॉफी होगी। दोनों टूर्नामेंट 38 टीमों के बीच लड़े जाएंगे, जिन्हें आठ टीमों के तीन समूहों और दो में सात टीमों में विभाजित किया जाएगा।

जय शाह ने बताया, ‘‘ घरेलू सत्र की शुरुआत प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी के पूर्ण आयोजन के साथ होगी। इसमें ईरानी कप की वापसी भी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दलीप ट्रॉफी (आठ से 25 सितंबर) छह क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर) के बीच नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी।’’

बीसीसीआई पिछले कुछ सत्र से दलीप ट्रॉफी को क्षेत्रीय आधार पर कराने की जगह इंडिया ‘रेड, ब्लू और ग्रीन’ टीमों के साथ करा रहा था। क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी के साथ इसमें मौजूद पांच क्षेत्रों (टीमों)  के साथ पूर्वोत्तर का एक अतिरिक्त क्षेत्र होगा। लाल गेंद के इन दोनों टूर्नामेंटों के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (11 अक्टूबर से पांच नवंबर) और विजय हजारे राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रतियोगिता (12 नवंबर से दो दिसंबर) का आयोजन होगा। सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मुकाबले) के इन दोनों टूर्नामेंटों में 38 टीमें होगी जिसमें आठ-आठ टीमों की तीन और सात-सात टीमों की दो ग्रुप होगी।

रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी पुराने प्रारूप में होगा। इसे 13 दिसंबर से 20 फरवरी तक खेला जायेगा। इसका आयोजन एलीट और प्लेट वर्ग के आधार पर होगा । एलीट वर्ग में 32 टीमें होंगी और इसे आठ टीमों के चार ग्रुप में बांटा जायेगा। प्लेट ग्रुप में छह टीमों के बीच 15 लीग मैच खेले जायेंगे।

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप को देखते हुए सीनियर स्तर पर महिलाओं का सत्र महिला टी20 ट्रॉफी से शुरू होगा। जिसे 11 अक्टूबर से पांच नवंबर तक खेला जायेगा।  इसके बाद टी20 चैलेंजर्स का आयोजन होगा।

घरेलू कार्यक्रम: सीनियर पुरुष:  दलीप ट्रॉफी (बहु-दिवसीय):  आठ-25 सितम्बर

ईरानी कप : एक से पांच

सैयद मुश्ताक अली टी20: 11 अक्टूबर-नवंबर 5

विजय हजारे (50 ओवर): नवंबर 12-दिसंबर 2

सीनियर महिला: राष्ट्रीय टी20: 11 अक्टूबर से पांच नवंबर

अंतर-क्षेत्रीय टी20: आठ से 15 नवंबर

 चैलेंजर टी20:  20 से 26 नवंबर

राष्ट्रीय एकदिवसीय: 18 जनवरी से सात फरवरी

अंतर-क्षेत्रीय एकदिवसीय: 12 से 21 फरवरी।

Open in app