धोनी के भविष्य पर गावस्कर का चौंकाने वाला बयान, 'उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना नहीं, टीम आगे बढ़ चुकी है'

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं को लेकर बयान दिया है, जानिए क्या कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 20, 2020 14:19 IST2020-03-20T14:18:13+5:302020-03-20T14:19:37+5:30

Don't Think MS Dhoni Will Play T20 World Cup, says Sunil Gavaskar | धोनी के भविष्य पर गावस्कर का चौंकाने वाला बयान, 'उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना नहीं, टीम आगे बढ़ चुकी है'

गावस्कर ने कहा कि वह चाहते हैं धोनी को टी20 वर्ल्ड कप में खेलते देखना (File photo)

Highlightsमैं निश्चित तौर पर धोनी को टी20 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहूंगा: गावस्कर'धोनी बड़ी घोषणा करने वालों में से नहीं, वह शांतिपूर्वक खेल को अलविदा कहेंगे'

एमएस धोनी के भविष्य को लेकर जारी अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि धोनी के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना नहीं है और टीम आगे बढ़ चुकी है। गावस्कर ने कहा कि धोनी बिना शोर मचाए बेहद शांतिपूर्वक इस खेल से विदा ले लेंगे। 

धोनी ने पिछले साल जुलाई में आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। उनकी नजरें आईपीएल 2020 से टीम इंडिया में वापसी करने पर थीं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस लीग के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। 

क्या धोनी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप, गावस्कर ने दिया ये बयान

गावस्कर ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं निश्चित तौर पर धोनी को टी20 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहूंगा लेकिन इसकी संभावना नहीं है। टीम आगे बढ़ गई है। धोनी बड़ी घोषणा करने वालों में से नहीं हैं। इसलिए मेरी राय में, वह शांतिपूर्वक खेल को अलविदा कहेंगे।'

कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित किए गए आईपीएल 2020 के आयोजन की संभावनाओं पर गावस्कर ने कहा कि अगर आने वाले हफ्तों में कोरोना की स्थिति सुधरी तो टूर्नामेंट होगा लेकिन वह विदेशी खिलाड़ियों के भाग लेने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। 

उन्होंने कहा, 'अगर आने वाले कुछ हफ्तों में स्थिति सुधरती है तो आईपीएल की मेजबानी के आसार हैं। लेकिन मुझे नहीं पता कि विदेशी खिलाड़ियों के क्रिकेट बोर्ड उन्हें भारत आने की इजाजत देंगे। सौभाग्य से जून-जुलाई में एक विंडो है, जब आईपीएल आयोजित किया जा सकता है, इस समय किसी भी मैच का आयोजन नहीं किया जा सकता है।'

Open in app