सचिन ने बेटे अर्जुन को दी खास सलाह, कहा- मेरे पिता ने भी दी थी ये हिदायत

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में टी20 मुंबई लीग खेला जिसमें बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। उसे आकाश टाइगर्स मुंबई पश्चिम उपनगर टीम ने पांच लाख रुपये में खरीदा था। उसने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम पर सेमीफाइनल भी खेला। 

By भाषा | Published: May 27, 2019 12:03 PM2019-05-27T12:03:55+5:302019-05-27T12:06:45+5:30

Don’t take a short-cut: Sachin Tendulkar passes on father’s advice to son Arjun | सचिन ने बेटे अर्जुन को दी खास सलाह, कहा- मेरे पिता ने भी दी थी ये हिदायत

सचिन ने बेटे अर्जुन को दी खास सलाह, कहा- मेरे पिता ने भी दी थी ये हिदायत

googleNewsNext

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्होंने अपने कैरियर में कभी ‘शॉर्टकट ’ नहीं लेने की अपने पिता की सलाह पर हमेशा अमल किया और अब यही सलाह उन्होंने अपने बेटे को दी है। 

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में टी20 मुंबई लीग खेला जिसमें बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। उसे आकाश टाइगर्स मुंबई पश्चिम उपनगर टीम ने पांच लाख रुपये में खरीदा था। उसने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम पर सेमीफाइनल भी खेला। 

यह पूछने पर कि क्या वह अपने बेटे को दबाव का सामना करने के लिये कोई सीख देते हैं, सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने कभी उस पर किसी चीज के लिए दबाव नहीं डाला। मैंने उस पर क्रिकेट खेलने का दबाव नहीं बनाया। वह पहले फुटबॉल खेलता था, फिर शतरंज और अब क्रिकेट खेलने लगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उससे यही कहा कि जीवन में जो भी करो, शॉर्टकट मत लेना। मेरे पिता (रमेश तेंदुलकर) ने भी मुझे यही कहा था और मैने अर्जुन से यही कहा। तुम्हें मेहनत करनी पड़ेगी और फिर तुम पर निर्भर करता है कि कहां तक जाते हो।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दूसरे माता-पिता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका बेटा अच्छा प्रदर्शन करे।

Open in app