डोनाल्ड ब्रैडमैन के ऐतिहासिक बल्ले की होगी नीलामी, 1934 एशेज सीरीज में इंग्लैंड के बॉलर पर ढाया था कहर

दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ने यह बल्ला 1934 में इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच में उपयोग किया था। उन्होंने इस सीरीज में 758 रन बनाये थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2021 02:43 PM2021-12-08T14:43:45+5:302021-12-08T14:46:04+5:30

Donald Bradman 1934 Ashes series scored triple century england 758 runs record 451 runs | डोनाल्ड ब्रैडमैन के ऐतिहासिक बल्ले की होगी नीलामी, 1934 एशेज सीरीज में इंग्लैंड के बॉलर पर ढाया था कहर

एबीसी.नेट.एयू की रिपोर्ट के अनुसार बल्ले के लिये कोई रिजर्व मूल्य नहीं रखा गया है।

googleNewsNext
Highlightsइस सीरीज में 758 रन बनाये थे।हैडिंग्ले में 304 और ओवल में 244 रन बनाये थे। ब्रैडमैन का एक अन्य बल्ला 2018 में 110,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर में बिका था।

मेलबर्नः दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 1934 की एशेज श्रृंखला के दौरान जिस बल्ले का उपयोग किया था और जिससे उन्होंने तिहरा शतक भी बनाया था उसे नीलामी के लिये रखा गया है।

ब्रैडमैन ने सलामी बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड के साथ 451 रन की साझेदारी के दौरान भी इसी बल्ले का उपयोग किया था। यह बल्ला 1999 से एनएसडब्ल्यू दक्षिणी हाइलैंड्स में बोराल में ब्रैडमैन संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है। ब्रैडमैन ने यह बल्ला 1934 में इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच में उपयोग किया था। उन्होंने इस सीरीज में 758 रन बनाये थे।

अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाने वाले ब्रैडमैन ने इस श्रृंखला में इस बल्ले का इस्तेमाल करते हुए हैडिंग्ले में 304 और ओवल में 244 रन बनाये थे। एबीसी.नेट.एयू की रिपोर्ट के अनुसार बल्ले के लिये कोई रिजर्व मूल्य नहीं रखा गया है। ब्रैडमैन का एक अन्य बल्ला 2018 में 110,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर में बिका था।

Open in app