आईपीएल-13 से ठीक पहले याचिका दायर, लीग को भारत में कराने के लिए निर्देश देने की अपील

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में किया जाएगा...

By भाषा | Published: August 17, 2020 9:32 PM

Open in App

बॉम्बे उच्च न्यायालय में एक अधिवक्ता ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र का आयोजन यूएई की जगह भारत में करने के लिए निर्देश देने की याचिका दायर की है।

पुणे के अधिवक्ता अभिषेक लागू द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि अगर आईपीएल भारत के बाहर आयोजित होता है तो इससे देश को भारी आर्थिक और राजस्व नुकसान होगा। लागू ने खुद को क्रिकेट प्रशंसक बताते हुए याचिका में कहा कि आईपीएल बीसीसीआई की आय का मुख्य स्रोत है।

इस साल आईपीएल मार्च में शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिए गया था। बीसीसीआई ने दो अगस्त को टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में करने की घोषणा की थी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020इंडियासंयुक्त अरब अमीरात

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या