IND vs SL: फैन ने पुराने मोबाइल से बनाया कोहली का पोट्रेट, देखें कैसा रहा कप्तान का रिएक्शन

इस चित्र को बनाने के लिए राहुल को तीन दिन का समय लगा है। कोहली ने इसे देखा, तो वो भी काफी खुश हुए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 5, 2020 15:18 IST2020-01-05T15:18:29+5:302020-01-05T15:18:29+5:30

Die-hard Virat Kohli fan makes Indian captain's portrait using old mobile phones and wires | IND vs SL: फैन ने पुराने मोबाइल से बनाया कोहली का पोट्रेट, देखें कैसा रहा कप्तान का रिएक्शन

IND vs SL: फैन ने पुराने मोबाइल से बनाया कोहली का पोट्रेट, देखें कैसा रहा कप्तान का रिएक्शन

विराट कोहली के एक फैन ने उन्हें एक अनोखा तोहफा दिया है। राहुल नाम के इस प्रशंसक ने श्रीलंका के साथ टी-20 मैच खेलने गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को होटल में पहुंचकर एक चित्र गिफ्ट किया है, जो पुराने मोबाइल फोन और तारों से बना हुआ है।

इस चित्र को बनाने के लिए राहुल को तीन दिन का समय लगा है। कोहली ने इसे देखा, तो वो भी काफी खुश हुए। उन्होंने चित्र के कोने में साइन भी किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा है, "कोहली का पोर्टरेट वो भी पुराने मोबाइल फोन से बना हुआ। एक फैन अपने चहेते खिलाड़ी के लिए क्या-क्या कर सकता है।"

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 84 टेस्ट की 141 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7202 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 242 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11609 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 55 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 75 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2633 रन बना चुके हैं।

Open in app