नहीं पता था कि 15 करोड़ रूपये न्यूजीलैंड डॉलर में कितने होंगे: जैमीसन

By भाषा | Published: February 19, 2021 6:26 PM

Open in App

क्राइस्टचर्च, 19 फरवरी न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने देर रात में जागकर आईपीएल नीलामी में 15 करोड़ रूपये में बिकने के बाद सोचा कि 15 करोड़ रूपये उनके देश की मुद्रा में कितने डॉलर होंगे।

उन्हें खरीदने के लिये तीन टीमों के बीच होड़ लगी थी लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें करीब दो मिलियन डॉलर में खरीदा जिससे वह न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले और आईपीएल के 14 साल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले क्रिकेटर बन गये।

जैमीसन ने स्टफ डॉट को डॉट एनजेड से कहा, ‘‘मैं मध्यरात्रि के करीब जागा और मैंने फोन देखने का फैसला किया। मुझे लगा कि मैं बैठकर इसका आनंद लूंगा। लेकिन यह काफी अजीब एक डेढ़ घंटा रहा जिसमें मैं अपने नाम के आने का इंतजार करता रहा। मुझे शेन बांड (न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच) का संदेश मिला कि यह कैसे चल रही थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसकी राशि के बारे में नहीं पता था और यह न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी होगी। उनके साथ इस पल को साझा करना और दो तीन मिनट बात करना अच्छा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या