धोनी के 'बलिदान बैज' लगाने पर पहली बार आया सेना का बयान, लेफ्टिनेंट जनरल मैथसन ने कही ये बात

धोनी के आईसीसी विश्व कप के दौरान ‘बलिदान चिन्ह’ को लेकर उठे विवाद से भारतीय सेना ने खुद को अलग करते हुए इसे इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ‘निजी निर्णय’ करार दिया।

By भाषा | Published: June 9, 2019 12:39 AM2019-06-09T00:39:30+5:302019-06-09T00:39:30+5:30

Dhoni’s decision to put insignia of Army on gloves personal, says Lt Gen Mathson | धोनी के 'बलिदान बैज' लगाने पर पहली बार आया सेना का बयान, लेफ्टिनेंट जनरल मैथसन ने कही ये बात

धोनी के 'बलिदान बैज' लगाने पर पहली बार आया सेना का बयान, लेफ्टिनेंट जनरल मैथसन ने कही ये बात

googleNewsNext
Highlightsधोनी के ग्लव्स विवाद से भारतीय सेना ने खुद को अलग किया।सेना ने इसे विकेटकीपर बल्लेबाज का ‘निजी निर्णय’ करार दिया।

देहरादून, आठ जून। महेंद्र सिंह धोनी के आईसीसी विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान ‘बलिदान चिन्ह’ को लेकर उठे विवाद से भारतीय सेना ने खुद को अलग करते हुए इसे इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ‘निजी निर्णय’ करार दिया।

जीओसी इन सी साउथ वेस्टर्न कमान लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन यहां भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने दस्तानों पर बलिदान चिन्ह का उपयोग करना धोनी का निजी निर्णय है। इससे सेना का कोई लेना देना नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि आइसीसी इस संबंध में निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र है। बलिदान सेना की पैरोशूट रेजीमेंट की स्पेशल फोर्स का प्रतीक चिन्ह है । धोनी भी 2011 से इस रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और उनके दस्तानों पर यह प्रतीक चिन्ह अंकित है।

धोनी के प्रतीक चिन्ह वाले दस्ताने पहनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आपत्ति जतायी थी जिसके बाद बीसीसीआई ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से अनुमति देने का आग्रह किया था। आईसीसी ने हालांकि भारतीय बोर्ड की मांग अस्वीकार कर दी। आइसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ऐसे किसी चिन्ह को पहनने की अनुमति नहीं दे सकता और खिलाडी केवल प्रायोजक का लोगो ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Open in app