पहले टी20 में धोनी ने किया कमाल, शानदार विकेटकीपिंग से रचा नया इतिहास

पहले टी20 में टीम इंडिया की श्रीलंका पर 93 रन से जीत में एमएस धोनी ने बल्ले और विकेटकीपिंग में किया कमाल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 20, 2017 23:56 IST2017-12-20T23:09:05+5:302017-12-20T23:56:51+5:30

Dhoni wicketkeeping record in 1st t20 vs Sri Lanka | पहले टी20 में धोनी ने किया कमाल, शानदार विकेटकीपिंग से रचा नया इतिहास

एमएस धोनी श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में

एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ कटक में पहले टी20 में विकेट के आगे और पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। धोनी ने पहले तो 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रन की नाबाद पारी खेली और फिर विकेटों के पीछे भी कमाल दिखाया और 2 कैच और 2 स्टम्पिंग समेत कुल 4 शिकार करते हुए एक नया इतिहास रच दिया। 

टी20 क्रिकेट में 200 शिकार पूरे कर रचा इतिहास
धोनी ने इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में अपने 200 शिकार पूरे किए और ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन गए। उनसे आगे अब सिर्फ पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं जिनके नाम 207 शिकार हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच के रिकॉर्ड की बराबरी
इस मैच में दो कैच लपकते हुए धोनी ने टी20 क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की। धोनी ने अपने 259वें टी20 मैच में 133 कैच लेते हुए संगकारा (194) के रिकॉर्ड की बराबरी की और टी20 में संयुक्त रूप से दुनिया में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए।

डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ा
धोनी ने इस मैच में 4 शिकार करते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने 84 मैचों में अपने शिकार की संख्या 74 (47 कैच, 27 स्टम्पिंग) पहुंचा दी और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा जिनके नाम 72 शिकार थे। हालांकि एबी ने सिर्फ 28 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं और 44 कैच एक फील्डर के तौर पर लपके हैं।

मनीष पाण्डेय के साथ निभाई जोरदार साझेदारी
इससे पहले धोनी ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। धोनी ने 22 गेंदों में 4 चौकों और आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से 39 रन की नाबाद पारी खेली और मनीष पाण्डेय के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत के लिए धोनी के अलावा केएल राहुल ने 61 और मनीष पाण्डेय ने 32 रन की नाबाद पारी खेली।

Open in app