धोनी के संन्यास पर सुनील गावस्कर का कड़ा बयान, कहा, 'टीम से निकाले जाने से पहले उन्हें खुद चले जाना चाहिए'

MS Dhoni: एमएस धोनी के भविष्य को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि इस महान खिलाड़ी को अपनी शर्तों से खुद चले जाना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2019 8:44 AM

Open in App
ठळक मुद्देसुनील गावस्कर ने कहा, 'भारत को 38 साल के धोनी से इतर देखना चाहिए'गावस्कर ने कहा, 'अब धोनी के संन्यास का समय आ गया है'

एमएस धोनी के भविष्य को लेकर जारी अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस महान खिलाड़ी का दौर खत्म हो चुका है। 

धोनी के रिटायरमेंट पर अब तक दिए सबसे कड़ों बयानों में से एक में गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को अब इस वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के इतर देखना चाहिए।

धोनी के संन्यास का समय आ गया है: गावस्कर

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'कोई नहीं जानता कि एमएसडी के दिमाग में क्या है। सिर्फ वही स्पष्ट कर सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट के साथ उनका भविष्य क्या है। लेकिन मुझे लगता है कि वह 38 साल के हो चुके हैं, ऐसे में भारत को आगे की तरफ देखना चाहिए। क्योंकि जब तक अगला टी20 वर्ल्ड कप आएगा वह 39 के हो जाएंगे।'

गावस्कर ने कहा, 'टीम के लिए उनकी अहमियत हमेशा शानदार रहेगी। न सिर्फ जो रन उन्होंने बनाए हैं और जो स्टम्पिंग उन्होंने की हैं, बल्कि मैदान में उनकी मौजूदगी कप्तान को राहत दिलाती है क्योंकि कप्तान को उनके नजरिए का फायदा मिलता है। इसलिए ये एक बड़ा प्लस पॉइंट है। लेकिन मेरा मानना है कि समय आ गया है।'

गावस्कर ने कहा, 'धोनी को खुद से जाना चाहिए' 

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर ने कहा, 'हर किसी का एक वक्त होता है और धोनी के प्रति बेहद सम्मान के साथ और मैं उनके करोड़ों फैंस में से एक हूं, पर मेरा मानना है कि उन्हें निकाले जाने से पहले चले जाना चाहिए। उन्होंने अपनी शर्तों पर जाना चाहिए।'

एमएस धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया था और इस दौरान उन्होंने कश्मीर में अपनी पैरा रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग भी की। इस ब्रेक की वजह से धोनी वेस्टइंडीज के दौरे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

टॅग्स :एमएस धोनीसुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या