कोच रवि शास्त्री का बयान, 'महान खिलाड़ी हैं धोनी, उनका अनुभव बाजार में खरीदा या बेचा नहीं जा सकता'

MS Dhoni: कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि धोनी वनडे इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 3, 2018 10:00 IST2018-03-03T09:42:33+5:302018-03-03T10:00:54+5:30

Dhoni Experience cannot be bought or sold in the market, says team india coach Ravi Shastri | कोच रवि शास्त्री का बयान, 'महान खिलाड़ी हैं धोनी, उनका अनुभव बाजार में खरीदा या बेचा नहीं जा सकता'

एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में शुमार एमएस धोनी के बारे में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्हें वनडे इतिहास के सबसे महानतम क्रिकेटरों में से एक के तौर पर गिना जाएगा। शास्त्री ने कहा कि जब फिनिशर की भूमिका की बात आती है तो खेल के इतिहास में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं, जो धोनी से बेहतर हैं। 

पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी धीमी बैटिंग के बाद आलोचकों के निशाने पर आए धोनी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में खत्म हुई सीरीज में पारी के अंत तक टिककर एंकर की नई भूमिका नें नजर आए। भारत ने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज 5-1 से और टी20 सीरीज 2-1 से जीतते हुए जोरदार वापसी की थी। इस जीत में बल्ले और विकेटकीपिंग में धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

शास्त्री ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'और जैसा कि मैंने कहा, अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। इसे बाजार में खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है।' शास्त्री ने कहा कि धोनी को वनडे के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक के तौर पर याद रखा जाएगा। (पढ़ें: कपिल का गुरुमंत्र, 'भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कोहली की आक्रामकता और धोनी की शांति की जरूरत')

उन्होंने कहा, 'उन्हें वनडे इतिहास के महानतम क्रिकेटर के तौर पर याद रखा जाएगा। उनके पास जो अनुभव है और उन्होंने जो फिटनेस बनाए रखी है।' शास्त्री ने कहा कि डेथ ओवरों में धोनी से बेहतर बहुत कम बल्लेबाज हुए हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैच खत्म करने ये डेथ ओवरों में बैटिंग की बात आती है तो इस खेल के इतिहास में बहुत कम ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जो उनसे बेहतर हैं।' (पढ़ें: माही पर सौरव गांगुली का बयान, 'काश, धोनी मेरी 2003 की वर्ल्ड कप टीम में होते')

शास्त्री ने कहा, 'जब आपके पास पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर इतना बेहतरीन बल्लेबाज हो तो इससे अंतर पैदा होता है।'

Open in app