2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत में चमके गेंदबाज ने दिया धोनी के भविष्य पर बयान, जानें क्या कहा

Joginder Sharma: टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दिलाने वाले गेंदबाज ने दिया धोनी के भविष्य को लेकर बयान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 7, 2020 17:37 IST2020-01-07T17:37:47+5:302020-01-07T17:37:47+5:30

Dhoni could be preparing himself in a different way: Joginder Sharma opens up on his ex captain future | 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत में चमके गेंदबाज ने दिया धोनी के भविष्य पर बयान, जानें क्या कहा

जोगिंदर शर्मा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत में दिया था अहम योगदान

Highlightsजोगिंदर शर्मा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में दिया था अहम योगदानजोगिंदर ने कहा है कि धोनी शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं

भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी से जीत दिलाने वाले जोगिंदर शर्मा ने उस ऐतिहासिक जीत में अपने कप्तान रहे एमएस धोनी के टीम इंडिया में भविष्य को लेकर प्रतिक्रिया दी है। 

एमएस धोनी भारत के लिए आखिरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 09 जुलाई 2019 को खेले थे। लेकिन इसके बाद वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं और उनकी वापसी और संन्यास को लेकर पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग अटकलें लग रही हैं। 

जोगिंदर शर्मा ने धोनी के भविष्य को लेकर दिया बयान

धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जोगिंदर शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'धोनी मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहद मजबूत हैं। उन्होंने ये जो फैसला (2019 वर्ल्ड कप के बाद न खेलने का) लिया है उसके पीछे कई वजहे हैं। उनका परिवार है, निजी जिंदगी है, शायद वह खुद को अलग तरीके से तैयार कर रहे हैं।'

एमएस धोनी ने नवंबर में अपने संन्यास के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि इस बारे में 'जनवरी तक मत पूछना।'

36 वर्षीय जोगिंदर शर्मा भारत के लिए 4 वनडे और 4 टी20 मैच खेले। वह एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी 16 मैच खेले। लेकिन 2011 में हुए एक कार ऐक्सिडेंट में सिर में लगी चोट ने उनका करियर लगभग खत्म कर दिया था। 

उन्होंने हालांकि 2012-13 में अपनी घरेलू टीम हरियाणा के लिए वापसी की और उसके लिए कुछ साल क्रिकेट खेले।

Open in app