IPL 2021 से पहले विराट कोहली की टीम के ओपनर ने जड़ा लगातार चौथा शतक, कुमार संगकारा के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की

Devdutt Padikkal smashing fourth successive century: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की नीलामी में कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। टीम को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से खासी उम्मीदें होंगी।

By अमित कुमार | Published: March 08, 2021 3:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन काफी मजबूत दिखाई पड़ रही है।टीम के युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खूब रन बना रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने लगातार चार शतक जड़कर अपने फॉर्म का परिचय दे दिया है।

Devdutt Padikkal smashing fourth successive century: आईपीएल 2021 से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल लगातार रन बना रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का बल्ला जमकर चल रहा है। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नौ अप्रैल को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। 

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉक आउट स्टेज पर केरल के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल ने शतक लगाया। पडिक्कल ने कप्तान समर्थ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए दो सौ रनों की साझेदारी की। इस दौरान पडिक्कल ने 118 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़ने का काम किया। लगातार चौथा शतक जड़ने के साथ ही पडिक्कल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कुमार संगकारा ने लगातार 4 शतक जड़े थे। संगकारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी देवदत्त पडिक्कल ने कर ली है। देवदत्त पडिक्कल ने पिछले साल आरसीबी के लिए कई शानदार पारियां खेली थी। पडिक्कल ने ओपनिंग करते हुए आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया था। कप्तान विराट कोहली इस सीजन भी पडिक्कल से उसी तरह की पारियों की उम्मीद करेंगे। 

आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी , रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भारत। 

टॅग्स :देवदत्त पड्डिकलविराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविजय हजारे ट्रॉफीआईपीएल 2021

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या