कोरोना वायरस के खतरे की वजह से ये टीम जिम्बाब्वे दौरा बीच में छोड़ लौटेगी वापस

Zimbabwe tour: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इंग्लैंड की डर्बीशर काउंटी ने जिम्बाब्वे दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया है

By भाषा | Published: March 15, 2020 12:36 PM2020-03-15T12:36:29+5:302020-03-15T12:36:29+5:30

Derbyshire end Zimbabwe tour amid coronavirus outbreak | कोरोना वायरस के खतरे की वजह से ये टीम जिम्बाब्वे दौरा बीच में छोड़ लौटेगी वापस

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डर्बीशर ने अपना जिम्बाब्वे का दौरा बीच में छोड़ा (Derbyshire Twitter)

googleNewsNext
Highlightsघातक कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया भर में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से भारत में आईपीएल समेत कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द

लंदन: इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशर कोरोना वायरस के खतरे के कारण जिम्बाब्वे के सत्र पूर्व दौरे को बीच में छोड़कर सोमवार को स्वदेश लौटेगी। इस घातक महामारी का दुनिया भर की खेल स्पर्धाओं पर असर पड़ा है और इस कड़ी में डर्बीशर ने अपना दौरा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है।

फिलहाल हालांकि डर्बीशर का कोई खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित नहीं है। डर्बीशर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘दौरे पर गई टीम के किसी सदस्य में कोविड-19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिखा है। हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य और सुरक्षा हालांकि सर्वोच्च है और इसलिए फैसला किया गया है कि दौरे पर गई टीम को जितना जल्दी संभव हो स्वदेश बुलाया जाए।’’

डर्बीशर ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी स्थिति पर करीबी नजर रखी हुई है और वे इससे संबंधित सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। डर्बीशर की टीम इस हफ्ते की शुरुआत में जिंबाब्वे पहुंची थी और शनिवार को बुलावायो में अपने पहले टी20 मैच में सिलेक्ट एकादश को 48 रन से हराया था।

Open in app