दूसरा टेस्ट: डिविलियर्स ने आक्रामक हाफ सेंचुरी जमाई, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाई

Port Elizabeth test: एबी डिविलियर्स ने पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के दूसरे दिन जमाई हाफ सेंचुरी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 11, 2018 10:57 IST

Open in App

पोर्ट एलिजाबेथ, 11 मार्च: एबी डिविलियर्स के शानदार अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 20 रन की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 243 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 263 रन बना लिए। एक तरफ से गिरते विकेटों के बीच एबी डिविलियर्स ने महज 81 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 74 रन की नाबाद पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को बढ़त दिला दी। 

डिविलियर्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने 57 और हाशिम अमला ने 56 रन की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस ने और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट झटके हैं। डिविलियर्स अभी 74 रन पर नाबाद हैं और तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त बनाने के लिए उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और उन्होंने काफी धीमी बैटिंग की। आलम ये था कि लंच से चाय के बीच 26 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने महज 43 रन बनाए, जबकि सुबह लंच से पहले के सत्र में उसने 28 ओवर में 71 रन जोड़े थे। लेकिन एबी डिविलियर्स ने इसके उलट आक्रामक अंदाज में बैटिंग की और महज 62 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक जमा दिया। वह अभी 81 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 74 पर नाबाद हैं।  डिविलियर्स के अलावा अर्धशतक जड़ने वाले दो और बल्लेबाज डीन एल्गर ने 164 गेंदों में और अमला ने 122 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। एल्गर 197 गेंदों में 57 रन बनाकर और अमला 148 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियाएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या