David Willey Retire 2023: 113 मैच, 853 रन और 145 विकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेगा ये हरफनमौला, विश्व कप में इंग्लैंड टीम बेहाल, अंक तालिका में सबसे नीचे

David Willey Retire 2023: इंग्लैंड के हरफनमौला डेविड विली ने कहा कि वह विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। फैसले का विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 1, 2023 03:36 PM2023-11-01T15:36:33+5:302023-11-01T15:37:13+5:30

David Willey to retire 113 match 853 runs 145 wickets from international cricket after World Cup 2023 | David Willey Retire 2023: 113 मैच, 853 रन और 145 विकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेगा ये हरफनमौला, विश्व कप में इंग्लैंड टीम बेहाल, अंक तालिका में सबसे नीचे

file photo

googleNewsNext
Highlights113 वनडे और टी20 मैच खेलकर 853 रन बनाते हुए 145 विकेट झटके हैं।2023-24 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा था।पिछले सप्ताह घोषित आगामी सीज़न के लिए केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है।

David Willey Retire 2023: विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम बेहाल है और अंक तालिका में सबसे नीचे है। गत चैंपियन टीम आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गई है। इस बीच इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। डेविड विली भारत में चल रहे 2023 विश्व कप के बाद सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

विली ने 113 वनडे और टी20 मैच खेलकर 853 रन बनाते हुए 145 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले उन्हें 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा था। 33 वर्षीय विली वर्तमान इंग्लैंड विश्व कप टीम के एकमात्र सदस्य हैं, जिन्हें पिछले सप्ताह घोषित आगामी सीज़न के लिए केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है।

विली ने इंस्टाग्राम पर कहा ,‘मैं नहीं चाहता था कि यह दिन आए। बचपन से मैंने सिर्फ इंग्लैंड के लिये क्रिकेट खेलने का ही सपना देखा था। काफी सोच विचारकर और बड़े खेद के साथ मुझे लग रहा है कि वह समय आ गया है कि विश्व कप के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दूं।’

उन्होंने कहा ,‘मैंने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका।’ विली ने 2015 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला। वह अब तक 70 वनडे में 94 विकेट और 43 टी20 में 51 विकेट ले चुके हैं।

Open in app