इस महिला बल्लेबाज ने टी20 मैच में ठोक डाले 60 गेंदों में 110 रन, जड़े 9 चौके, 7 छक्के, रचा नया इतिहास

Danni Wyatt: डैनी वायट ने वीमेंस क्रिकेट सुपर लीग (WCSL), (किया सुपर लीग) में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है, खेली 60 गेंदों में 110 रन की पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2019 05:28 PM2019-08-19T17:28:13+5:302019-08-19T17:28:13+5:30

Danni Wyatt scripts history with a century in Women's Cricket Super League | इस महिला बल्लेबाज ने टी20 मैच में ठोक डाले 60 गेंदों में 110 रन, जड़े 9 चौके, 7 छक्के, रचा नया इतिहास

डैनी वायट ने किया सुपर लीग में ठोके 60 गेंदों में 110 रन

googleNewsNext

डैनी वायट ने वीमेंस क्रिकेट सुपर लीग (WCSL, किया सुपर लीग) में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाली इंग्लैंड की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 

वायट ने सदर्न वाइपर्स के लिए खेलते हुए महज 60 गेंदों में ही 110 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी की मदद से वायट ने सदर्न वाइपर्स को सरे स्टार्स के खिलाफ 89 रन की जोरदार जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के जड़े। 

उनका स्कोर इस प्रतियोगिता का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, ये रिकॉर्ड 2017 में 119 रन की पारी खेलने वाली सूजी बेट्स के नाम है।

अपनी इस जोरदार पारी के बाद वायट ने CRICKET से कहा, 'ये एक यह एक मुश्किल विकेट था।'

उन्होंने कहा, 'मैंने और सूजी (बेट्स) ने पहले कुछ ओवरों में थोड़ा संघर्ष किया। ये उन कुछ ओवरों में से एक था, जहां आपको खुद पर भरोसा करना होता है और आक्रामक शॉट खेलने होते हैं। मैं पिच से ये सोचते हुए वापस आई, आह, मैंने ये कैसे मैनेज किया?'

वायट ने कहा, 'जब एक बार मैं मैदान में आई तो मैं सोच नहीं रही थी और सिर्फ बाउंड्रीज मारना चाहती थी। जब भी मौका मिला तो मैंने उसका फायदा उठाया। मैंने पिछले करीब 15 महीनों से शतक नहीं जड़ा है, इसलिए शतक जमाना शानदार है।'

28 वर्षीय डैनी वायट इंग्लैंड की ऑलराउंडर हैं, जो अब तक 71 वनडे मैचों में 918 रन बनाने के साथ ही 27 विकेट ले चुकी हैं जबकि उन्होंने 98 टी20 इंटरनेशनल मैच में 124 रन बनाए हैं और 46 विकेट लिए हैं। 

Open in app