Cwc Icc world cup 2023: फिर से विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखूंगा, मार्श ने कहा- इस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था

Cwc Icc world cup 2023: भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्श की एक तस्वीर डाली जिसमें उनका पैर ट्रॉफी पर था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2023 03:08 PM2023-12-01T15:08:11+5:302023-12-01T15:11:50+5:30

Cwc Icc world cup 2023 Australian all-rounder Mitchell Marsh who stepped World Cup trophy said there was nothing disrespectful in it | Cwc Icc world cup 2023: फिर से विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखूंगा, मार्श ने कहा- इस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था

file photo

googleNewsNext
Highlightsइस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था।हर कोई मुझे बता रहा है कि इस पर विवाद पैदा हो गया है।मार्श ने कहा ,‘ईमानदारी से कहूं तो शायद हां।’

Cwc Icc world cup 2023: विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के कारण भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन बने ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श ने शुक्रवार को कहा कि यह अपमानजनक नहीं था और वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं। भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्श की एक तस्वीर डाली जिसमें उनका पैर ट्रॉफी पर था।

मार्श ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘इस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था। मैंने इतना सोचा नहीं। सोशल मीडिया भी नहीं देखा जबकि हर कोई मुझे बता रहा है कि इस पर विवाद पैदा हो गया है।’ यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगे, मार्श ने कहा ,‘ईमानदारी से कहूं तो शायद हां।’

भारतीय प्रशंसकों को मार्श की यह हरकत नागवार गुजरी थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था ,‘इस ट्रॉफी के लिये दुनिया की सभी टीमों में मुकाबला था। आप इस ट्रॉफी को सिर पर रखना चाहते थे। उसी ट्रॉफी पर पैर रखा हुआ देखकर मुझे खुशी नहीं हुई।’ विश्व कप जीतने के चार दिन बाद भारत और आस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये फिर आमने सामने थे।

मार्श ने कहा ,‘जिन खिलाड़ियों को यहां रुकना पड़ा, उनके लिये ज्यादती थी। हमें इस बात का सम्मान करना है कि हम आस्ट्रेलिया के लिये खेलते हैं और भारत के खिलाफ सीरीज बड़ी होती है। लेकिन इसका मानवीय पहलू यह भी है कि हमने अभी अभी विश्व कप जीता है और घर जाकर परिवार के साथ जश्न मनाना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा ,‘उम्मीद है कि आगे बड़े टूर्नामेंटों के बाद ऐसी सीरीज नहीं होंगी।’ ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप के बाद टी20 श्रृंखला के लिये भारत में रुकना पड़ा। उनमें से छह खिलाड़ी वापिस लौट गए और विश्व कप विजेता टीम में से सिर्फ ट्रेविस हेड हें जो बाकी दो मैच भी खेलेंगे। 

Open in app