विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम अब तक की सर्वश्रेष्ठ: सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar, Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान भारतीय टीम अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है

By भाषा | Updated: August 23, 2020 11:50 IST2020-08-23T11:50:41+5:302020-08-23T11:50:41+5:30

Current Indian Test Team Under Virat Kohli Best Ever: Sunil Gavaskar | विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम अब तक की सर्वश्रेष्ठ: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम को सर्वश्रेष्ठ करार दिया (Twitter)

Highlightsइस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है: कोहली की टीम के बारे में गावस्करमैं इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता: सुनील गावस्कर

नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम करार देते हुए कहा कि बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के कारण यह पूर्व की टीमों की तुलना में अधिक संतुलित बन गयी है। कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा तथा टीम अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में पहले स्थान पर है।

इस टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया था और ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय टीम बनी थी। गावस्कर ने इंडिया टुडे इकॉन्क्लेव में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वर्तमान टेस्ट टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। मैं इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता।’’

कोहली के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण: गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि वर्तमान टीम की विशेषता उसका विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच और परिस्थितियों में मैच जीत सकता है। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘इस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है। इसको परिस्थितियों की मदद की जरूरत नहीं है। परिस्थितियां कैसी भी हों वे किसी भी विकेट पर मैच जीत सकते हैं। बल्लेबाजी के मामले में 1980 के दशक की टीमें भी काफी हद तक ऐसी ही थी लेकिन उनके पास वैसे गेंदबाज नहीं थे जिसे विराट के पास हैं।’’

भारत के विश्वस्तरीय गेंदबाजों के बारे में गावस्कर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भारत के पास आज विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो बेहद जरूरी थी। कहा भी जाता है कि अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो मैच नहीं जीत सकते। हमने ऑस्ट्रेलिया में 20 विकेट लेने के लायक गेंदबाजी की।’’

भारत के पास हमेशा अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर रहे हैं लेकिन अभी उसके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं जिससे वह हाल के वर्षों में दुनिया की शीर्ष टीम बन गयी। भारत की तरफ से 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाने वाले गावस्कर ने बल्लेबाजी के मामले में कहा कि वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से अधिक स्कोर बना सकती है जो अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको रन भी बनाने होते हैं। हमने 2018 में इंग्लैंड में देखा। हमने 2017 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में देखा। हमने हर बार 20 विकेट लिये लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना पाये। लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में अधिक रन बना सकते हैं।’’ 

Open in app