CSK vs SRH IPL 2025: एक ही समय में 4-5 खिलाड़ी फॉर्म से बाहर, कप्तान धोनी ने कहा-आप क्या कर सकते, कोच प्लेमिंग बोले-मेगा नीलामी में कई गलती कीं

CSK vs SRH IPL 2025: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 42 रन की उम्दा पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की सराहना की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2025 14:52 IST2025-04-26T14:51:34+5:302025-04-26T14:52:32+5:30

CSK vs SRH IPL 2025 live Captain Dhoni expressed his helplessness What can done if 4-5 players lose form same time coach Pleming said many mistakes mega auction | CSK vs SRH IPL 2025: एक ही समय में 4-5 खिलाड़ी फॉर्म से बाहर, कप्तान धोनी ने कहा-आप क्या कर सकते, कोच प्लेमिंग बोले-मेगा नीलामी में कई गलती कीं

file photo

Highlightsऐसे में आपको बदलाव करने की जरूरत होती है।आप बस चलते नहीं रह सकते। हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।सुधार करना चाहते हैं क्योंकि बीच के ओवर महत्वपूर्ण होते हैं।

CSK vs SRH IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी ने मौजूदा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन पर अपनी बेबसी जाहिर करते हुए कहा है कि जब एक ही समय में चार-पांच खिलाड़ी फॉर्म खो देते हैं तो टीम के लिए वांछित परिणाम हासिल करना मुश्किल होता है। धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पांच विकेट से मिली हार के बाद कहा,‘‘इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो मुश्किल हो जाती है। ऐसे में आपको बदलाव करने की जरूरत होती है।

आप बस चलते नहीं रह सकते। हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।’’ सुपरकिंग्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने इशान किशन (44), कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की पारियों से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए बेहतर हालात का फायदा नहीं उठा पाई।

धोनी ने , ‘‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे। एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 157 (154) रन उचित स्कोर नहीं था। गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली। हमारे स्पिनर, गुणवत्ता वाले थे और वे सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए।’’

धोनी ने 42 रन की उम्दा पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मध्य क्रम में इसकी जरूरत थी। जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी बल्लेबाजी से या सही क्षेत्रों को चुनकर रन बनाते हैं लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं क्योंकि बीच के ओवर महत्वपूर्ण होते हैं।’’

फ्लेमिंग ने स्वीकार किया, हो सकता है नीलामी में गलतियां की

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार हार से आहत मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि हो सकता है कि कुछ महीने पहले मेगा नीलामी में उनकी तरफ से कुछ गलतियां हुई जिसके कारण वह सही टीम संयोजन तैयार नहीं कर पाए। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम के लिए आईपीएल के वर्तमान सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं चल पा रहा है।

टीम को अभी तक खेले गए नौ मैच में से सात में हार का सामना करना पड़ा है। फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है। हमने जो प्रदर्शन किया है, उसमें हमने इसे पूरी तरह से सही पाया है। इसलिए हम अपनी खेल शैली के इर्द-गिर्द इस पर विस्तार से विचार कर रहे हैं।

साथ ही यह भी देख रहे हैं कि खेल कैसे विकसित हो रहा है और इससे सामंजस्य से बिठाना आसान नहीं होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है क्योंकि हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे। और अलग राह पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता।’’

फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम से कुछ गलतियां हुई हैं जिसका संबंध नीलामी से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टीम हमसे बेहतर होती गई और यहीं पर नीलामी का मुद्दा सामने आता है। हम इसको सही नहीं कर पाए इसलिए आपको हर चीज के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। नीलामी कोई आसान काम नहीं है जो मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है। लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था।’’

Open in app