केन विलियम्सन बने विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब पाने वाले दूसरे कप्तान

ऐसा वनडे विश्व कप इतिहास में दूसरी बार हुआ, जब किसी टीम के कप्तान को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया हो।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 15, 2019 6:36 PM

Open in App

न्यूजीलैंड भले ही विश्व चैंपियन नहीं बन पाया लेकिन उसके कप्तान केन विलियमसन को विश्व कप 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विलियमसन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाये थे। बेन स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिये फाइनल का 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

ऐसा वनडे विश्व कप इतिहास में दूसरी बार हुआ, जब किसी टीम के कप्तान को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया हो। उनसे पहले साल 1992 में न्यूजीलैंड के ही कप्तान मार्टिन क्रो ऐसा कर चुके हैं। विलियम्सन ने इस टूर्नामेंट 9 मैचों में 50 चौकों और 3 छक्कों की मदद से कुल 578 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 82.57 का रहा।

वनडे विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-

1992 - मार्टिन क्रो (456 रन)1996 - सनथ जयसूर्या (221 रन और 7 विकेट)1999 - लांस क्लूसनर (281 रन और 17 विकेट)2003 - सचिन तेंदुलकर (673 रन और 2 विकेट)2007 - ग्लेन मैक्ग्राथ (26 विकेट)2011 - युवराज सिंह (362 रन और 15 विकेट)2015 - मिचेल स्टार्क (22 विकेट)2019 - केन विलियम्सन (578 रन)

इंग्लैंड ने लंदन के लॉडर्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह विश्व कप का पहला फाइनल था जो सुपर ओवर में गया और सुपर ओवर में भी टाई हो गया और बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया गया।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपकेन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या