CPL 2021: एविन लुईस धमाका, 52 बॉल, 102 रन, 5 चौके और 11 छक्का, शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को फोड़ डाला

CPL 2021: सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2021 6:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देएविन लुईस का पांचवां टी20 शतक और जनवरी 2019 के बाद पहला शतक है। नाइट राइडर्स की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी।कोलिन मुनरो ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि सुनील नारायण ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।

CPL 2021: एविन लुईस ने धमाका कर दिया। लुईस ने 52 गेंद में 102 रन की पारी खेली। पारी के दौरान 5 चौके और 11 छक्के शामिल हैं। सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (शाहरुख खान की टीम) को 8 विकेट से हराकर सीपीएल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एविन लुईस का पांचवां टी20 शतक और जनवरी 2019 के बाद पहला शतक है। जोन रस जेगसर (32 रन पर तीन विकेट) और डोमीनिक ड्रेक्स (33 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

कोलिन मुनरो ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि सुनील नारायण ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। पैट्रियट्स ने इसके जवाब में लुईस की 52 गेंद में 11 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 102 रन की पारी और क्रिस गेल (35) के साथ उनकी छह ओवर में 67 रन की साझेदारी की बदौलत 14.4 ओवर में ही दो विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

ग्याना अमेजन वारियर्स ने भी जमैका तालावाह पर 46 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत किया। ग्याना की टीम ने कप्तान निकोलस पूरन की नाबाद 75 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जमैका तालावाह की टीम ओडियन स्मिथ (21 रन पर तीन विकेट) और गुडाकेश मोती (25 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.1 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। नवीन उल हक ने भी आठ रन देकर दो विकेट चटकाए।

जमैका ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 25 रन जोड़कर गंवाए। एक अन्य मैच में डेविड वाइसी की शानदार गेंदबाजी से सेंट लूसिया किंग्स ने सत्र की पांचवीं जीत दर्ज करते हुए बारबडोस रॉयल्स को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम ने पावर प्ले में 34 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (84) के अर्धशतक और टिम डेविड की 34 रन की पारी से टीम हालांकि छह विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। खराब मौसम के कारण दूसरी पारी की शुरुआत में विलंब हुआ और रॉयल्स को 19 ओवर में 170 रन का लक्ष्य मिला।

रॉयल्स की टीम हालांकि वाइसी (25 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 14 रन से हार गई। रॉयल्स की ओर से कप्तान जेसन होल्डर (34), शाई होप (31), जॉनसन चार्ल्स (30) और हेडन वॉल्श (30) ने अच्छी शुरुआत के बाद अहम मौकों पर विकेट गंवाए। 

टॅग्स :CPLWest Indies Cricket Team
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या