कोरोना का कहर: आईपीएल 2020 का 15 अप्रैल के बाद भी शुरू हो पाना संभव नहीं: राजीव शुक्ला

Rajeev Shukla: पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने देश में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कहा है कि 15 अप्रैल के बाद भी आईपीएल 2020 का शुरू होना असंभव है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 10, 2020 12:20 PM2020-04-10T12:20:29+5:302020-04-10T12:25:26+5:30

Covid-19: Impossible to start IPL 2020 after April 15, says Rajeev Shukla | कोरोना का कहर: आईपीएल 2020 का 15 अप्रैल के बाद भी शुरू हो पाना संभव नहीं: राजीव शुक्ला

पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल 2020 के 15 अप्रैल के बाद भी शुरू होने की संभावना नहीं

googleNewsNext
Highlightsअगर आपको लगता है कि आईपीएल 15 अप्रैल तक शुरू हो सकता है, तो यह संभव नहीं: राजीव शुक्लाकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन 15 अप्रैल तक किया था स्थगित

देश में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल का 13वां सीजन 15 अप्रैल के बाद भी शुरू होना असंभव है। अप्रैल को कोविड-19 महामारी की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था, जिसे पहले 29 मार्च से शुरू होना था। 

राजीव शुक्ला ने एएनएई से कहा, 'मुझे कोई तैयारी नहीं दिख रही है, 'हमारी प्राथमिकता कोरोनो वायरस से लड़ने और लोगों को बचाने की है। यह सब सरकार पर निर्भर करेगा कि वे क्या निर्णय लेंगे। हम सरकार के फैसले के साथ जाएंगे। हम सुन रहे हैं कि इस स्थिति में लॉकडाउन बढ़ सकता है, अगर आपको लगता है कि आईपीएल 15 अप्रैल तक शुरू हो सकता है, तो यह संभव नहीं लगता है।'

ये पूछे जाने पर क्या आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, शुक्ला ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कोई मैच संभव नहीं है और साथ ही देश में विदेशियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा है।

केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 11 मार्च को सभी वीजा को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमण के 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app