County Cricket: कप्तान पुजारा ने लार्ड्स में किया कमाल, सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक, 118 साल में कर दिखाया, देखें वीडियो

County Cricket: चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक जड़कर मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी क्रिकेट मैच में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 20, 2022 7:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देमिडिलसेक्स के खिलाफ 144 गेंदों में अपना शतक बनाया। सी पुजारा के नाम अब इस सीजन में सात मैचों में पांच शतक हैं।दो दोहरे शतक और 170 का नाबाद स्कोर शामिल हैं।

County Cricket: भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में फॉर्म को जारी रखा। सीजन का अपना पांचवां शतक बनाया। पुजारा जिन्हें चोटिल टॉम हैन्स की अनुपस्थिति में ससेक्स के अंतरिम कप्तान नामित किया गया था।

118 साल का इतिहास कायम किया। ससेक्स के किसी खिलाड़ी ने एक सीजन में तीन दोहरे शतक बनाए है। पुजारा ने इस सीजन में 6, नाबाद 201, 109, 12, 203, 16, नाबाद 170, 3, 46 और 231 रन बनाए। पुजारा ने कमाल की बल्लेबाजी की। पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

मिडिलसेक्स के खिलाफ 144 गेंदों में अपना शतक बनाया। पुजारा के नाम अब इस सीजन में सात मैचों में पांच शतक हैं, जिसमें तीन दोहरे शतक और दो शतक शामिल हैं। 231 रन बनाए। ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 523 रन का स्कोर खड़ा किया। 

लार्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में ससेक्स ने लंच तक छह विकेट पर 412 रन बनाये थे। टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गयी। भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है।

ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिये 219 रन की साझेदारी की। मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 23 ओवरों में 58 रन दिये हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।

काउंटी क्रिकेट में पदार्पण पर सुंदर ने लिये चार विकेट

भारतीय हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में पदार्पण पर मंगलवार को नार्थम्पटनशर के खिलाफ लंकाशर के लिये 69 रन देकर चार विकेट लिये। सुंदर ने विल यंग , रॉब कियो, रियान रिकलेटन और टॉम टेलर के विकेट लिये। सुंदर ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। वह तीनों प्रारूपों में भारत के लिये खेल चुके हैं ।

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराइंग्लैंडटेस्ट क्रिकेटवॉशिंगटन सुंदर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या