Coronavirus: सेल्फ आइसोलेशन में क्या कर रहे हैं दिनेश कार्तिक, केकेआर ने किया खुलासा

Dinesh Karthik: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है, वह खाली समय में क्या कर रहे हैं, उनकी फ्रेंचाइजी ने किया खुलासा

By भाषा | Published: March 22, 2020 7:51 AM

Open in App
ठळक मुद्दे'केवल अपनी नहीं, आपके चारों ओर जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिये भी है सोचिए'केकेआर कप्तान घर पर सेल्फ आइसोलेशन के दौरान कर रहे हैं शैडो प्रैक्टिस

कोलकाता: कोविड-19 महामारी के चलते किसी भी तरह के क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक घर पर रहकर इस समय का इस्तेमाल ‘शैडो प्रेक्टिस’ और ध्यान लगाने में कर रहे हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह छाया देखकर अभ्यास कर रहे हैं और ध्यान लगा रहे हैं। केकेआर के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जैसा कि आप देख सकते हो, पिछले दो-तीन दिन से मैं यही कर रहा हूं। क्रिकेट की काफी कमी खल रही है लेकिन खेल से जुड़े रहने के लिये जो भी कुछ मैं कर सकता हूं, कर रहा हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये वो तीन चीजें हैं जो पिछले तीन दिनों से कर रहा हूं। सबसे पहले हर किसी से कम से कम छह फीट की दूरी बना रहा हूं, दूसरा हाथ धो रहा हूं और सबसे अहम चीज, जितना संभव हो घर पर रहकर सुरक्षित हूं। ’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘याद रखिये, यह महज खुद की देखभाल करने के बारे में नहीं है बल्कि आपके चारों ओर जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिये भी है।’’ 

टॅग्स :दिनेश कार्तिककोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2020कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या