Coronavirus: विराट, अनुष्का की देश में 21 दिनों के लॉकडाउन पर फैंस से खास अपील, बताया कोरोना से निपटने के लिए क्या करें

Virat Kohli, Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को पीएम के लॉकडाउन के ऐलान के बाद घरों में ही रहने की अपील की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 25, 2020 12:42 PM2020-03-25T12:42:06+5:302020-03-25T12:42:06+5:30

Coronavirus: Virat Kohli, Anushka Sharma special appeal for fans As India Locks Down For 21 Days, Watch Video | Coronavirus: विराट, अनुष्का की देश में 21 दिनों के लॉकडाउन पर फैंस से खास अपील, बताया कोरोना से निपटने के लिए क्या करें

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने की लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील (Twitter/Virat Kohli)

googleNewsNext
Highlightsपीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया हैविराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने की लोगों से लॉकडाउन की अपील मानते हुए घरों में रहने की अपील

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने फैंस से पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को देश में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। 

कोहली ने अनुष्का के साथ जारी 51 सेकेंड के एक वीडियो में कहा कि हमें स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जागने की जरूरत है। 

कोहली, अनुष्का की लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग के लिए खास अपील 

कोहली ने ट्विटर पर शेयर इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ये परीक्षा की घड़ी है और हमें इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जागने की जरूरत है। कृपया उसे फॉलो करें, जो हमसे कहा गया और एक बने रहें। ये सबसे अपील है।'

कोहली ने इस वीडियो में कहा, कोरोना के खिलाफ जंग के लिए घर में ही रहें। वहीं अनुष्का ने कहा, किसी भी तरह के अंधविश्वास पर यकीन नहीं करें। कोहली ने भी लोगों से घर से बाहर निकलकर मोर्चा बनाने या शोर न मचाने की अपील की। कोहली ने कहा, 'एक लापरवाही से हम सबको और पूरे देश को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।'

कोहली ने की पीएम के लॉकडाउन को मानने की अपील

इससे पहले भी भारतीय कप्तान ने भारतीय नागरिकों से पीएम मोदी द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी ताजा गाइडलाइंस को मानने की अपील की थी। 

लोगों से पीएम मोदी की लॉकडाउन की घोषणा को मानने की अपील करते हुए कोहली ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोविड-19 का एकमात्र उपचार है।

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने घोषणा कि है कि मंगलवार आधी रात से अगले 21 दिनों तक देश लॉकडाउन रहेगा। मेरा निवेदन वही रहेगा, कृपया घर पर रहें। सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना का एकमात्र उपचार है।' 

कोरोना वायरस ने क्रिकेट समेत दुनिया भर की खेल गतिविधियों पर लगभग ब्रेक सा लगा दिया है। इसकी वजह से भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज और पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित हो गईं और अब आईपीएल 2020 पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। 

Open in app