IPL 2020: सुप्रीम कोर्ट का कोरोना की वजह से आईपीएल स्थगित करने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार

Coronavirus: कोरोना वायरल के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल 2020 को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर शीघ्र सुनवाई से कोर्ट ने किया इनकार

By भाषा | Updated: March 13, 2020 10:16 IST2020-03-13T10:16:16+5:302020-03-13T10:16:16+5:30

Coronavirus: SC refuses urgent hearing on plea to postpone IPL 2020 | IPL 2020: सुप्रीम कोर्ट का कोरोना की वजह से आईपीएल स्थगित करने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार

आईपीएल स्थगित करने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Highlightsआईपीएल का प्रत्येक मैच देखने के लिये 40,000 हजार से अधिक दर्शकों के आने की संभावना: याचिकाकर्तादुनिया भर में कोरोना वायरस से 4500 लोगों की मौत हो चुकी है, एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस की दहशत के बीच इंडियन प्रीमियर लीग-2020 स्थगित करने के लिये दायर याचिका पर गुरुवार को शीघ्र सुनवाई से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की अवकाशकालीन पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह होली अवकाश के बाद इस मामले की शीघ्र सुनवाई के लिये 16 मार्च को नियमित पीठ के समक्ष उल्लेख कर सकते हैं। 

पीठ ने याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता मोहन बाबू अग्रवाल से कहा, ‘‘यह ऐसा मामला नहीं है जिसके लिये न्यायालय खुलने तक इंतजार नहीं किया जा सकता। आप 16 मार्च को नियमित पीठ के समक्ष इसका उल्लेख कर सकते हैं।’’

अग्रवाल ने पीठ से कहा कि आईपीएल के मैच 29 मार्च से शुरू हो रहे हैं और यह करीब दो महीने तक चलेंगे लेकिन इन मैचों के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के बारे में किसी भी सुरक्षा उपाय की अभी तक घोषणा नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के प्रत्येक मैच देखने के लिये 40,000 हजार से अधिक दर्शकों के आने की संभावना है।  पीठ ने कहा, ‘‘हम अवकाशकालीन पीठ के रूप में बैठे हैं। हम उन्हीं मामलों की सुनवाई करेंगे जिनके लिये इंतजार नहीं किया जा सकता है। आईपीएल के सारे मैच 29 मार्च से शुरू होंगे। आप 16 मार्च को इसका उल्लेख कर सकते हैं।’’

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित 13 नये मामलों का पता चलने के साथ ही इससे प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 73 हो गयी है। अग्रवाल ने पीठ से कहा कि आईपीएल मैचों के दौरान उन देशों से खिलाड़ी, कमेंटेटर और टीकाकार भारत आयेंगे जो कोरोना वायरस से प्रभावित हैं और ऐसी स्थिति में इन मैचों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की वजह से इस वायरस के और अधिक फैलने की संभावना है।

याचिका में केन्द्र और स्वास्थ्य तथा कानून मंत्रालय के साथ ही बीसीसीआई, आईपीएल प्रशासन और आईपीएल की टीमों को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में कोरोना को ज्यादा फैसले से रोकने के लिये युद्धस्तर पर सख्त और प्रभावी कदम उठाने का केन्द्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका के अनुसार इन मैचों में आठ टीमें भाग लेंगी और इनमें 50-60 विदेशी खिलाड़ियों सहित 200 खिलाड़ी और 120 सहायक स्टाफ होंगे और ऑटोग्राफ लेने के इच्छुक लोगों के खिलाड़ियों के सीधे संपर्क में आने की भी संभावना बनी रहेगी।

याचिका में दावा किया गया है कि 2020 में तोक्यो में ओलंपिक का आयोजन कर रहे जापान ने कहा है कि यह खेल साल के दौरान बाद में हो सकते हैं। संभव है कि कोरोना वायरस की वजह से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जुलाई से शुरू नहीं हो सकें। याचिका में कहा गया है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत की वजह से खेलों के अनेक कार्यक्रमों के आयोजन स्थगित किये जा चुके हैं।

Open in app