कोरोना का कहर: अब खाली स्टेडियम में होंगे पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच

Pakistan Super League: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है

By भाषा | Published: March 13, 2020 8:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैंपीसीबी उन दर्शकों के पैसे लौटाएगा जिन्होंने पीएसएल मैच के टिकट खरीदे हैं

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वायरस महामारी के कराची में और देश के अन्य हिस्सों में फैलने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया। कराची और सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोविड-19 के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और गुरुवार को इनकी कुल संख्या 24 पहुंच गयी।

पीसीबी ने घोषणा की कि शुक्रवार के बाद मैच खाली स्टेडियम में कराये जायेंगे और खरीदे गये टिकटों की राशि वापस कर दी जायेगी। कराची को शुक्रवार से पीएसएल के सर्वाधिक पांच मैचों की मेजबानी करनी है।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के घटनाक्रम को देखते हुए पीसीबी ने आगामी मैचों में शामिल लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की बेहतरी के लिये एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है। नेशनल स्टेडियम में होने वाले सभी मैच खाली स्टेडियम में किये जायेंगे।’’

पीसीबी ने इससे पहले खिलाड़ियों को फैंस से हाथ मिलाने और सेल्फी लेने से बचने की सलाह दी थी। साथ ही टीमों को सार्वजनिक जगहों पर अपनी उपस्थिति सीमित करने की भी सलाह दी गई थी। 

हालांकि दर्शकों की मैदान में एंट्री पर बैन के बावजूद भाग ले रहे खिलाड़ियों के परिवारों और सपोर्ट स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों को मैचों के दौरान स्टेडियम जाने की अनुमति दी गई है।

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या