कोरोना वायरस के खतरे के बीच डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने कहा, 'अगर आईपीएल होगा तो वॉर्नर खेलेंगे'

David Warner: आईपीएल सीजन-13 के आयोजन पर कोरोना वायरस की वजह से मंडराते संकट के बादलों के बीच स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने कहा कि अगर आईपीएल हुआ तो खेलेंगे वॉर्नर

By भाषा | Published: March 20, 2020 08:09 AM2020-03-20T08:09:40+5:302020-03-20T08:09:40+5:30

Coronavirus outbreak: David Warner will play in IPL if it happens, says manager | कोरोना वायरस के खतरे के बीच डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने कहा, 'अगर आईपीएल होगा तो वॉर्नर खेलेंगे'

आईपीएल 2020 का आयोजन होने पर खेलेंगे वॉर्नर: मैनेजर

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया हैडेविड वॉर्नर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के मैनेजर ने गुरुवार को कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वह इसमें हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनिया भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे।

पिछले हफ्ते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिये निलंबित कर दिया गया था और इस महामारी को देखते हुए इसके आयोजन पर भी संशय बना हुआ है। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘द ऐज’ से कहा, ‘‘अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो डेविड वॉर्नर इसमें खेलना चाहेंगे।’’

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। आईपीएल सीजन-13 29 मार्च से शुरू होने वाला था। हालांकि इस वायरस की वजह से आईपीएल के आयोजन को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है। सरकार ने इस वायरस के खतरे को देखते हुए 15 अप्रैल तक विदेशियों खिलाड़ियों को वीजा जारी करने तक इनकार कर दिया है।

जनवरी में चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है और अब तक दुनिया भर के 165 देशों में फैल चुका है। इस घातक वायरस की वजह से 9000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि दुनिया भर में 2 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।  

Open in app