भारत के पहले एमेच्योर लीग से जुड़े क्रिस गेल, निभाएंगे ये भूमिका

गेल के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार भी लीग में मेंटोर की भूमिका में नजर आएंगे। बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी लीग के सह संस्थापक हैं। लीग का उद्देश्य देश भर के 15 साल से अधिक उम्र के एमेच्योर क्रिकेटरों की पहचान करना है। इसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में किया जाएगा।

By भाषा | Published: March 12, 2019 3:45 PM

Open in App

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों में दहशत पैदा करने वाले क्रिस गेल भारत के पहले एमेच्योर लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) से जुड़कर अब कोचिंग में भी हाथ आजमाएंगे। आयोजकों के अनुसार गेल इस लीग में एमेच्योर खिलाड़ियों के लिये मेंटोर की भूमिका निभाएंगे।

गेल के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार भी लीग में मेंटोर की भूमिका में नजर आएंगे। बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी लीग के सह संस्थापक हैं। लीग का उद्देश्य देश भर के 15 साल से अधिक उम्र के एमेच्योर क्रिकेटरों की पहचान करना है। इसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में किया जाएगा।

प्रदर्शन पर एक नजर: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 7215 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 15 शतक, 2 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक जड़े। गेल का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 333 रहा है। वहीं 288 वनडे मुकाबलों में गेल 87.14 के स्ट्राइक से 10151 रन बना चुके हैं। इस दौरान गेल 25 शतक और 51 फिफ्टी और 1 दोहरा शतक लगा चुके हैं। गेल टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक लगाकर साबित भी किया है। गेल ने 58 इंटरनेशनल टी20 मैच में 2 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1627 रन बनाए हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :क्रिस गेलबीसीसीआईआईसीसीक्रिकेट रिकॉर्डवेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या