विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने दिया फैंस को झटका, टी20 लीग से लिया अपना नाम वापस

क्रिस गेल ने 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 1627 रन बनाए हैं। गेल टी20 फॉर्मेट के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 23, 2020 8:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देसेंट लूसिया जाउक्स के साथ था गेल का करार।वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट और 301 वनडे खेल चुके गेल।

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने खिलाड़ियों का ड्राफ्ट होने से एक दिन पहले निजी कारणों का हवाला देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग से नाम वापिस ले लिया। सरकार की मंजूरी मिलने पर लीग त्रिनिदाद और टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जानी थी। 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, ‘‘गेल ने अपने ई-मेल में लिखा है कि लॉकडाउन के कारण वह अपने परिवार और बच्चों से नहीं मिल सका जो सेंट किट्स में है और वह जमैका में था। उन्होंने कहा है कि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिये उन्हें ब्रेक चाहिए।’’ 

टेस्ट क्रिकेट को बताया चुनौतीपूर्ण: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सीमित ओवरों की क्रिकेट में विशेष छाप छोड़ने वाले क्रिस गेल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से अधिक चुनौतीपूर्ण कुछ भी नहीं है और यह ऐसा प्रारूप है, जिससे आपको जिंदगी की जटिलताओं को समझने में मदद मिलती है।

क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है।

लगता रहा छोटे प्रारूपों पर ध्यान देने का आरोप: गेल पर हमेशा छोटे प्रारूपों पर ध्यान देने का आरोप लगता रहा। हालांकि इस 40 वर्षीय क्रिकेटर ने युवाओं को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी है, लेकिन साथ ही कहा कि इसमें इतना अधिक मग्न नहीं होना है कि उन्हें इससे इतर जिंदगी कुछ ना लगे।

प्रदर्शन पर एक नजर: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 7215 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 15 शतक, 2 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक जड़े। गेल का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 333 रहा है। वहीं 301 वनडे मुकाबलों में गेल 87.19 के स्ट्राइक से 10480 रन बना चुके हैं। इस दौरान गेल 25 शतक और 54 फिफ्टी और 1 दोहरा शतक लगा चुके हैं। 

क्रिस गेल टेस्ट करियर की पहली बॉल पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 2 शतक: गेल टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक लगाकर साबित भी किया है। गेल ने 58 टी20 में 2 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1627 रन बनाए हैं।

टॅग्स :क्रिस गेलवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटी20टेस्ट क्रिकेटवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या