BPL 2019: इस बल्लेबाज ने महज 3 गेंदों में बना डाले 22 रन, VIDEO हुआ वायरल

Bangladesh Premier League 2019: बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2019 के इस 32वें मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजशाही की शुरुआत शानदार रही। टीम को जॉनसन चार्ल्स (55) और सौम्य सरकार (26) ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी दिलवाई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2019 11:30 AM

Open in App

Bangladesh Premier League 2019: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2019) में शनिवार (27 जनवरी) को राजशाही किंग्स और चिटगांव वाइकिंग के बीच मैच खेला गया, जिसमें किंग्स ने 7 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में किंग्स के बल्लेबाज क्रिस्चियन जोंकर ने 3 गेंदों में 22 रन बना डाले, जो टीम के लिए मैच जिताऊ पारी साबित हुई।

ये पारी का 20वां ओवर था और सामने गेंदबाजी पर थे रूबेल हक। 19 वर्षीय रूबेल रूबेल के चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर जोंकर ने छक्का लगाया। तीसरी बॉल पर इस बल्लेबाज ने दो रन के लिए दौड़ लगाई। अब तक जोंकर तीन गेंदों में 14 रन बना चुके थे। अगली गेंद वाइड करार दी गई। रूबेल काफी दबाव में थे और इसके बाद उन्होंने दूसरी बीमर गेंद फेंक दी, जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया और जोंकर ने फाइन लेग के ऊपर से इस पर छक्का लगा दिया। महज 3 आधिकारिक गेंदों में 22 रन पड़ने के बाद आलम ये रहा कि कप्तान को गेंदबाज बदलना पड़ा और लास्ट तीन गेंदें कैमरून डेलपोर्ट ने डाली।

बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2019 के इस 32वें मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजशाही की शुरुआत शानदार रही। टीम को जॉनसन चार्ल्स (55) और सौम्य सरकार (26) ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी दिलवाई। उनके बाद लॉरी इवेंस (36) और जोंकर (37) ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम को 198/5 के स्कोर तक पहुंचाया। चिटगांव की ओर से इस दौरान खालिद अहमद को सर्वाधिक 2 विकेट हासिल हुए।

विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी चिटगांव के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 22 गेंदों में 8 बाउंड्री कीम मदद से 49 रन बनाए। उनके अलावा यासिर अली (58) और सिकंदर रजा (29) ने भी शानदार पारी खेली। इस बल्लेबाज के दम टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मुस्तफिजुर्र रहमान ने सर्वाधिक 3 शिकार किए।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या