शादी के 5 साल बाद पिता बने चेतेश्वर पुजारा, सोशल मीडिया पर खुद शेयर की बेटी की फोटो

टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले टेस्ट के महारथी चेतेश्वर पुजारा पिता बन गए हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 23, 2018 16:00 IST2018-02-23T15:59:47+5:302018-02-23T16:00:19+5:30

Cheteshwar Pujara becomes father of a baby girl, shared photo with wife and daughter on Twitter | शादी के 5 साल बाद पिता बने चेतेश्वर पुजारा, सोशल मीडिया पर खुद शेयर की बेटी की फोटो

Cheteshwar Pujara becomes father of a baby girl, shared photo with wife and daughter on Twitter

टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले टेस्ट के महारथी चेतेश्वर पुजारा पिता बन गए हैं। इस बाद की जानकारी खुद चेतेश्वर पुजारा ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दी। पुजारा की पत्नी पूजा पाबरी ने 22 फरवरी को बेटी को जन्म दिया। पुजारा ने बेटी और पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'छोटी बच्ची का स्वागत, मैं बहुत उस्ताहित और खुश हूं। अपनी जिंदगी में एक नई भूमिका निभाने के लिए। हमने एक विश मांगी थी जो अब पूरी हो गई है।'


पुजारा ने इससे पहले इस साल के पहले दिन अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि वे दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। पुजारा ने इस पोस्ट में लिखा था, 'हम अपने छोटी सी खुशी के भंडार के इसी साल आने की उम्मीद कर रहे हैं। आने वाला साल सभी के लिए खुशियों भरा हो।'


पुजारा के फोटो शेयर करने से पहले ही यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि पुजारा पापा बन गए हैं और उनके घर बेटी का आगमन हुआ है। अब पुजारा ने बेटी और पत्नी के साथ फोटो शेयर कर इस खबर को कंफर्म कर दिया है।

बता दें कि पुजारा ने पूजा से 13 फरवरी 2013 में राजकोट में शादी की थी। इसके बाद से पूजा कई मौकों पर टीम इंडिया के मैचों के दौरान पुजारा को स्टेडियम में चियर करती नजर आईं। पिछले साल पुजारा जब काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में थे तो पूजा उन्हें चियर करने के लिए वहां भी गई थीं। 

Open in app