Chennai Super Kings IPL: 2026 में करेंगे कमाल, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने पर बोले महेंद्र सिंह धोनी

Chennai Super Kings IPL 2025: धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के टॉस के दौरान कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो हम बिना किसी दबाव के खेलना चाहते हैं। पिछले कुछ मैचों में हमने वही किया है। हम इसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2025 21:12 IST2025-05-20T21:00:10+5:302025-05-20T21:12:27+5:30

Chennai Super Kings IPL 2025 live do wonders in 2026 said Mahendra Singh Dhoni after being out of the playoff race | Chennai Super Kings IPL: 2026 में करेंगे कमाल, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने पर बोले महेंद्र सिंह धोनी

file photo

Highlightsटीम ने 2024 सत्र की शुरुआत से पहले रुतुराज गायकवाड़ को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी।चोटिल होने के बाद फिर से धोनी को टीम की कमान सौंपी गयी।सीएसके के नाम शुरुआती 12 मैचों के बाद सिर्फ छह अंक है।

Chennai Super Kings IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में निराशाजनक अभियान के बीच टीम ने अगले साल के लिए पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएसके की टीम मौजूदा सत्र में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में से एक थी। टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है। धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने अतीत में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। टीम ने 2024 सत्र की शुरुआत से पहले रुतुराज गायकवाड़ को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी।

उनके चोटिल होने के बाद फिर से धोनी को टीम की कमान सौंपी गयी। धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के टॉस के दौरान कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो हम बिना किसी दबाव के खेलना चाहते हैं। पिछले कुछ मैचों में हमने वही किया है। हम इसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

इस करिशमाई कप्तान ने कहा, ‘‘ गेंदबाजी में हमने कुछ रन बनाए हैं। शायद हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है जो पावरप्ले के बाद बेहतर गेंदबाजी कर सके। हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं।’’  सीएसके के नाम शुरुआती 12 मैचों के बाद सिर्फ छह अंक है।

यह इस लीग में अतीत में उसके दबदबे से बिलकुल उलट है। धोनी ने कहा कि इस इस सत्र में प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम ने भविष्य की योजना बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे तब हमें अपने खामियों का जवाब तलाशना था।

यह सही संयोजन बनाने और उस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करने के बारे में है जिसे आप नीलामी में हासिल कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र की शुरुआत में हम बल्लेबाजी विभाग में संघर्ष कर रहे थे। हमने इसमें सुधार किया है। यह आगे बढ़कर अपनी जगह पक्की करने के बारे में है।’’

राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई की टीम अपना अभियान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के साथ खत्म करेगी। धोनी ने कहा, ‘‘जब आप दबाव में होते हैं, तो आप खुद विकल्पों की तलाश करते है। इन मैचों में आपके पास खुद को अभिव्यक्त करने और अपने शॉट्स खेलने का अवसर होता है। हमने दूसरी टीमों में देखा है कि अच्छे शॉट खेलकर भी बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बन सकता है।’’

Open in app